सीकर. शिक्षा विभाग को एलडीसी भर्ती परीक्षा 2018 के तहत मिले करीब 6000 अभ्यर्थियों का अब नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है. अब शिक्षा विभाग ही इनको नियुक्ति देगा और इसके लिए विभाग ने प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. बुधवार से अभ्यर्थी नियुक्ति के लिए अपने जिले का विकल्प भर सकेंगे.
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि एलडीसी भर्ती परीक्षा 2018 के तहत शिक्षा विभाग को 5545 नॉन टीएसपी और 422 टीएसपी एरिया में नियुक्ति के लिए अभ्यर्थी मिले हैं. इसके लिए विभाग ने मुख्यमंत्री से मांग की थी और अब विभाग इनको नियुक्ति देगा.
पढ़ेंः रिश्वतकांड ऑडियो टेप में खुलासा, समझौता कराने के लिए हुई थी बड़े अधिकारियों से डील
भर्ती के लिए 3 से 12 जून तक जिला आवंटन के लिए विकल्प भर सकेंगे और इसके बाद 13 जून से 27 जून तक जिला आवंटित करने का समय रहेगा. जिला आवंटित होने के बाद जिलों को काउंसलिंग की तैयारी का समय दिया जाएगा, जो 28 जून से 4 जुलाई तक होगा. इसके बाद जिला स्तर पर इनकी काउंसलिंग होगी जो 5 से 14 जुलाई तक जिला स्तर पर चलेगी.
-
LDC-2018 में शिक्षा विभाग को मिले 5545 नॉन टीएसपी एवं 422 TSP एरिया में नियुक्ति दी जानी है, जिनको जिला और विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है।पूरी प्रक्रिया काउंसलिंग के माध्यम से की जाएगी 14 जुलाई तक सभी को नियुक्ति आदेश जारी हो जायेंगे #LDC2018Joining pic.twitter.com/LCVtq7wpvU
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) June 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">LDC-2018 में शिक्षा विभाग को मिले 5545 नॉन टीएसपी एवं 422 TSP एरिया में नियुक्ति दी जानी है, जिनको जिला और विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है।पूरी प्रक्रिया काउंसलिंग के माध्यम से की जाएगी 14 जुलाई तक सभी को नियुक्ति आदेश जारी हो जायेंगे #LDC2018Joining pic.twitter.com/LCVtq7wpvU
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) June 2, 2020LDC-2018 में शिक्षा विभाग को मिले 5545 नॉन टीएसपी एवं 422 TSP एरिया में नियुक्ति दी जानी है, जिनको जिला और विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है।पूरी प्रक्रिया काउंसलिंग के माध्यम से की जाएगी 14 जुलाई तक सभी को नियुक्ति आदेश जारी हो जायेंगे #LDC2018Joining pic.twitter.com/LCVtq7wpvU
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) June 2, 2020
इसके बाद परिवेदना आमंत्रित की जाएंगी और परिवेदना के निस्तारण के बाद भी नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी होगी. शिक्षा मंत्री ने कहा कि विभाग ने मुख्यमंत्री के सामने यह प्रस्ताव रखा था कि जो एलडीसी शिक्षा विभाग के अधीन आने हैं, उन सब को विभाग से ही नियुक्ति मिले.