ETV Bharat / city

सीकर के ब्लड बैंक में खून की कमी, स्वास्थ्य विभाग ने मांगी लोगों से मदद

कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए संघर्ष कर रहे स्वास्थ्य विभाग के सामने सीकर में एक और चुनौती खड़ी हो गई है. जिले में ज्यादातर ब्लड बैंक में खून की कमी हो चुकी है और अब स्वास्थ्य विभाग लोगों से मदद मांग रहा है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने 01572 248211 नंबर पर रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था शुरू की है. रक्तदान करने के इच्छुक लोग इस नंबर पर फोन कर अपना नाम और ब्लड ग्रुप बता सकते हैं.

sikar news, blood bank, Health department
सीकर के ब्लड बैंक में खून की कमी
author img

By

Published : Apr 25, 2020, 10:35 AM IST

सीकर. कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए संघर्ष कर रहे स्वास्थ्य विभाग के सामने सीकर में एक और चुनौती खड़ी हो गई है. जिले में ज्यादातर ब्लड बैंक में खून की कमी हो चुकी है और अब स्वास्थ्य विभाग लोगों से मदद मांग रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने अपील की है कि लोग अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं, जिससे कि उन्हें रक्तदान के लिए बुलाया जा सके.

सीकर के सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि कोरोना वायरस की वजह से चल रहे लॉकडाउन के कारण काफी समय से जिले में रक्तदान शिविरों का आयोजन नहीं हो रहा है. इस वजह से ज्यादातर ब्लड बैंक में खून की कमी हो गई है और जरूरतमंद लोगों को खून नहीं मिल पा रहा. उन्होंने कहा कि खासतौर पर थैलेसीमिया के मरीजों और प्रसूताओं को सबसे ज्यादा रक्त की जरूरत होती है, लेकिन इस वक्त ब्लड बैंक में रक्त नहीं होने की वजह से परेशानी उठानी पड़ रही है, इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से रक्तदान की अपील की है.

यह भी पढ़ें- जयपुर: डॉक्टर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद चिन्हित एरिया में लगाया गया कर्फ्यू

इसके लिए विभाग ने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की है. लोग अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं और जरूरत पड़ने पर स्वास्थ्य विभाग उन्हें बुलाएगा. इसके साथ-साथ जल्द ही जिले में कुछ चुनिंदा जगह पर रक्तदान शिविर भी लगाए जाएंगे, लेकिन शिविर में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करनी जरूरी होगी.

इस नम्बर पर करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

सीकर में स्वास्थ्य विभाग ने 01572 248211 नंबर पर रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था शुरू की है. रक्तदान करने के इच्छुक लोग इस नंबर पर फोन कर अपना नाम और ब्लड ग्रुप बता सकते हैं. इसके बाद जरूरत पड़ने पर उन्हें रक्तदान के लिए बुलाया जाएगा.

सीकर. कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए संघर्ष कर रहे स्वास्थ्य विभाग के सामने सीकर में एक और चुनौती खड़ी हो गई है. जिले में ज्यादातर ब्लड बैंक में खून की कमी हो चुकी है और अब स्वास्थ्य विभाग लोगों से मदद मांग रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने अपील की है कि लोग अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं, जिससे कि उन्हें रक्तदान के लिए बुलाया जा सके.

सीकर के सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि कोरोना वायरस की वजह से चल रहे लॉकडाउन के कारण काफी समय से जिले में रक्तदान शिविरों का आयोजन नहीं हो रहा है. इस वजह से ज्यादातर ब्लड बैंक में खून की कमी हो गई है और जरूरतमंद लोगों को खून नहीं मिल पा रहा. उन्होंने कहा कि खासतौर पर थैलेसीमिया के मरीजों और प्रसूताओं को सबसे ज्यादा रक्त की जरूरत होती है, लेकिन इस वक्त ब्लड बैंक में रक्त नहीं होने की वजह से परेशानी उठानी पड़ रही है, इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से रक्तदान की अपील की है.

यह भी पढ़ें- जयपुर: डॉक्टर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद चिन्हित एरिया में लगाया गया कर्फ्यू

इसके लिए विभाग ने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की है. लोग अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं और जरूरत पड़ने पर स्वास्थ्य विभाग उन्हें बुलाएगा. इसके साथ-साथ जल्द ही जिले में कुछ चुनिंदा जगह पर रक्तदान शिविर भी लगाए जाएंगे, लेकिन शिविर में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करनी जरूरी होगी.

इस नम्बर पर करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

सीकर में स्वास्थ्य विभाग ने 01572 248211 नंबर पर रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था शुरू की है. रक्तदान करने के इच्छुक लोग इस नंबर पर फोन कर अपना नाम और ब्लड ग्रुप बता सकते हैं. इसके बाद जरूरत पड़ने पर उन्हें रक्तदान के लिए बुलाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.