सीकर. देश में चल रहे किसान आंदोलन के तहत अब सीकर में भी किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा. सीकर की कृषि उपज मंडी में 23 फरवरी को किसान महापंचायत का ऐलान किया गया है. इस महापंचायत को किसान नेता राकेश टिकैत और कॉमरेड अमराराम संबोधित करेंगे.
बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा ने इसको लेकर तैयारी भी शुरू कर दी है और लोगों से संपर्क साधना भी शुरू कर दिया है. किसान नेता कॉमरेड अमराराम ने शाहजहांपुर बॉर्डर से वीडियो जारी कर इसकी जानकारी दी है. किसान नेता किशन पारीक ने बताया कि सीकर में 23 फरवरी को कृषि उपज मंडी में विशाल किसान महापंचायत होगी, जिसके मुख्य वक्ता किसान नेता राकेश टिकैत और अमराराम होंगे.
पढ़ें- किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा- देशभर के किसान साथ, सरकार कानून वापस लें
संयुक्त किसान मोर्चे की तरफ से इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है. 10 फरवरी से ही सीकर जिले में छोटे-छोटे गांव में भी किसानों की छोटी-छोटी पंचायत शुरू हो चुकी है. 13 फरवरी को भूमा सेवद बड़ी और अखेपुरा टोल पर किसान पंचायत होगी. 14 फरवरी को दूजोद और आसपुरा-अजीतगढ़ टोल पर किसान पंचायतों का आयोजन किया जाएगा.
इसके साथ-साथ जिले के टोल भी बंद हैं. कॉमरेड अमराराम ने शाहजहांपुर बॉर्डर से वीडियो जारी कर बताया कि राजस्थान में संयुक्त मोर्चा के बैनर तले अब किसान महापंचायतों की शुरुआत की गई है. सीकर में 23 फरवरी को होने वाले किसान महापंचायत में लाखों की संख्या में किसान जुटेंगे.