सीकर. फतेहपुर सदर थाना इलाके में एक प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide Case in Sikar) कर ली. युवक और युवती जयपुर के मनोहरपुर थाना इलाके के रहने वाले थे और 2 दिन पहले ही घर से निकले थे.
पुलिस के मुताबिक मरने से पहले युवक ने अपने परिजनों को मोबाइल से अपनी लोकेशन भेजी. उन्हें ढूंढते हुए परिजन जब लोकेशन पर पहुंचे तो दोनों फांसी पर लटके हुए मिले.
पढ़ें : Couple Committed Suicide in Baran: प्रेमी जोड़े ने पेड़ से लटक कर दी जान
फतेहपुर सदर थाना अधिकारी लक्ष्मीनारायण ने बताया कि युवक की शिनाख्त मनोहरपुर इलाके के लोकेश मीणा और युवती की शिनाख्त सपना योगी के रूप में हुई है. युवक के गांव में युवती की मौसी का घर है और यहीं पर दोनों की जान पहचान हुई थी. शादी के बाद भी युवती प्रेमी से मिलने यहां पर आई थी.
पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची उस समय दोनों सालासर रोड स्थित एक खेत में खेजड़ी के पेड़ से लटके हुए मिले. वहीं, पर युवक की बाइक भी पड़ी हुई थी. पुलिस ने दोनों के शव को मोर्चरी में भिजवा दिया है. जहां दोनों का पोस्टमार्टम किया जाएगा.