ETV Bharat / city

सीकर पहुंची सेना की मशाल यात्रा, वीरांगनाओं का किया सम्मान

author img

By

Published : Feb 1, 2021, 4:18 PM IST

1971 के भारत-पाक युद्ध को 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में 2021 को सेना की ओर से सम्मानित वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है. इस दौरान सेना की ओर से 1971 के युद्ध में शहीद हुए वीर योद्धाओं के जिलों में विजयी मशाल ले जाई जा रही है और वीरांगनाओं का सम्मान किया जा रहा है.

Honored to veerangana , indian army torch journey reached Sikar
सीकर पहुंची सेना की मशाल यात्रा...

सीकर. 1971 के भारत-पाक युद्ध को 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में 2021 को सेना की ओर से सम्मानित वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है. इस दौरान सेना की ओर से 1971 के युद्ध में शहीद हुए वीर योद्धाओं के जिलों में विजयी मशाल ले जाई जा रही है और वीरांगनाओं का सम्मान किया जा रहा है.

सीकर पहुंची सेना की मशाल यात्रा...

सेना की विजयी मशाल यात्रा सोमवार को सीकर पहुंची. यहां पर मशाल दौड़ का आयोजन भी किया गया. मशाल दौड़ कृषि मंडी से शुरू हुई और शहीद स्मारक तक गई. इस दौड़ में सैनिक कल्याण कार्यालय के कर्मचारी अधिकारी एनसीसी के कैडेट और पूर्व सैनिकों ने भाग लिया. इसके बाद से इस मार्ग पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सबसे पहले शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और इसके बाद शहीद वीरांगनाओं का सम्मान किया गया.

पढ़ें: निकाय चुनाव में मत प्रतिशत और विजयी पार्षद कांग्रेस के ज्यादा, अधिकांश जगह कांग्रेस का बोर्ड बनेगा: गहलोत

सेना के अधिकारियों ने कहा कि शेखावाटी के जवान हमेशा से देश की सेवा में सबसे आगे रहे हैं और 1971 के युद्ध में भी यहां के जवानों ने दुश्मन को अपना लोहा मनवाया था. इस दौरान शहीद वीरांगना को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए. यहां से मशाल यात्रा जयपुर के लिए रवाना हो गई. सैन्य अधिकारियों ने कहा कि देश भर में यह मशाल यात्रा निकाली जाएगी. इस दौरान पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे और शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

सीकर. 1971 के भारत-पाक युद्ध को 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में 2021 को सेना की ओर से सम्मानित वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है. इस दौरान सेना की ओर से 1971 के युद्ध में शहीद हुए वीर योद्धाओं के जिलों में विजयी मशाल ले जाई जा रही है और वीरांगनाओं का सम्मान किया जा रहा है.

सीकर पहुंची सेना की मशाल यात्रा...

सेना की विजयी मशाल यात्रा सोमवार को सीकर पहुंची. यहां पर मशाल दौड़ का आयोजन भी किया गया. मशाल दौड़ कृषि मंडी से शुरू हुई और शहीद स्मारक तक गई. इस दौड़ में सैनिक कल्याण कार्यालय के कर्मचारी अधिकारी एनसीसी के कैडेट और पूर्व सैनिकों ने भाग लिया. इसके बाद से इस मार्ग पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सबसे पहले शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और इसके बाद शहीद वीरांगनाओं का सम्मान किया गया.

पढ़ें: निकाय चुनाव में मत प्रतिशत और विजयी पार्षद कांग्रेस के ज्यादा, अधिकांश जगह कांग्रेस का बोर्ड बनेगा: गहलोत

सेना के अधिकारियों ने कहा कि शेखावाटी के जवान हमेशा से देश की सेवा में सबसे आगे रहे हैं और 1971 के युद्ध में भी यहां के जवानों ने दुश्मन को अपना लोहा मनवाया था. इस दौरान शहीद वीरांगना को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए. यहां से मशाल यात्रा जयपुर के लिए रवाना हो गई. सैन्य अधिकारियों ने कहा कि देश भर में यह मशाल यात्रा निकाली जाएगी. इस दौरान पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे और शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.