सीकर. पेट्रोल डीजल की बढ़ी कीमतों और लगातार बढ़ रही महंगाई के विरोध में सीकर में विरोध करने का अनूठा तरीका निकाला गया. यहां एक दूल्हे ने साइकिल पर अपनी बारात निकाली. दूल्हे के साथ साथ बारात में शामिल सभी लोग साइकिल लेकर ही दुल्हन के घर पहुंचे.
जानकारी के मुताबिक सीकर में कोतवाली रोड पर रहने वाले नदीम गौरी की सोमवार को शादी थी. नदीम और उसके परिजनों ने पेट्रोल डीजल की बढ़ रही कीमतों और मंहगाई के विरोध में साइकिल पर बारात निकालना तय किया. बारात में शामिल होने वाले सभी लोग साइकिल लेकर नदीम के घर पहुंचे. यहां से बारात रवाना हुई और दुल्हन फिजा खान के घर पहुंची.
नदीम ने बताया कि देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही है और कई संगठन इस को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. महंगाई बढ़ने से लोगों का बजट गड़बड़ा गया है और घर चलाना मुश्किल हो रहा है. सरकार का विरोध जताने के लिए उन्होंने यह तरीका निकाला.