सीकर. जिले में एक नेशनल हाईवे-52 पर भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब पति अपनी पत्नी को ड्राइवर के साथ डॉक्टर को दिखाने के लिए जयपुर से आ रहे थे.
![road accident in Sikar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/img-20190322-wa0026_2203newsroom_00262_618.jpg)
जिले में चूरू से जयपुर की ओर जाने वाले नेशनल हाईवे 52 पर फतेहपुर-रामगढ़ के बीच एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के अनुसार चूरू के राजगढ़ निवासी विक्की चौहान अपनी पत्नी तमन्ना को डॉक्टर को दिखाने के लिए कार से ड्राइवर मोहम्मद रफीक को लेकर जयपुर गया था.
![road accident in Sikar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/img-20190322-wa0024_2203newsroom_00262_987.jpg)
हादसा वापसी में फतेहपुर-रामगढ़ शेखावाटी के बीच चूरू की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने सुबह करीब तीन बजे टक्कर मार दी. टक्कर के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. टक्कर के बाद विक्की उसकी पत्नी तमन्ना और कार ड्राइवर मोहम्मद रफीक की मौत हो गई. विक्की चौहान होली के अवसर पर हाल ही में इटली से परिवार के लोगों से मिलने के लिए आया था. एक माह बाद उसे वापस इटली जाना था. जानकारी के अनुसार विक्की और तमन्ना की एक साल पहले ही शादी हुई थी. दोनों की मौत से परिवार के लोग सदमे में है.