सीकर. खाटूश्याम जी में बाबा श्याम का वार्षिक लक्ष्य मेला परवान पर है. अनुमान है कि एकादशी तक करीब 40 लाख लोग खाटू पहुंचेंगे. इसलिए इस मेले की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी बहुत बड़ी है. मेले में पहली बार हाईटेक तरीके से सुरक्षा के इंतजाम किये गए हैं.
पढ़ें: सीकर: अष्ठमी पर खाटूश्यामजी में उमड़ा भक्तों का सैलाब, मांगी मन्नते
ईटीवी भारत के खाटूश्याम जी की सुरक्षा व्यवस्था में सीसीटीवी कैमरे और अन्य संसाधनों की व्यवस्था देखी तो सामने आया कि रींगस से लेकर खाटूश्यामजी तक 14 किलोमीटर का पूरा इलाका हाईटेक सुरक्षा की निगरानी में है. जहां से खाटू श्याम जी की यात्रा शुरू हो रही है, वहां से लेकर मंदिर में दर्शन होने और वापस खाटूश्याम जी के बाहर जाने तक हर जगह सीसीटीवी सुरक्षा से गुजरना होगा. इस 14 किलोमीटर के इलाके में 300 जगह पर हाईटेक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. कैमरे भी नाइट विजन के है, जिससे रात को भी पूरी तरह से नजर रखी जा सके.
7 मार्च तक चलेगा खाटू मेला
हारे का सहारा बाबा श्याम का फाल्गुनी लक्खी मेला 27 फरवरी से शुरू हो गया था. जिसमें चहुंओर से श्याम दीवानों के जत्थे खाटूश्यामजी की ओर बढ़ रहे हैं. 7 मार्च तक चलने वाले खाटू मेले के चलते खाटूश्यामजी मंदिर को जयपुर के शीश महल की तर्ज पर आकर्षक ढंग से सजाया गया है. दस दिवसीय बाबा श्याम के मेले में देशभर से लाखों श्रद्धालु पहुंचेंगे और लखदातार के चरणाों में शीश झुकाएंगे. इसके लिए खाटूश्यामजी नगर पालिका प्रशासन, श्री खाटू श्याम मंदिर कमेटी खाटू श्याम जी, सीकर पुलिस और सीकर जिला प्रशासन ने कई व्यवस्थाएं की हैं.