ETV Bharat / city

स्पेशल रिपोर्ट: खाटूश्याम जी मेले में पहली बार हाईटेक सिक्योरिटी, ड्रोन और सीसीटीवी से इस तरह हो रही निगरानी - sikar news

7 मार्च तक चलने वाले खाटूश्याम जी मेले में पहली बार हाईटेक तरीके से सुरक्षा के इंतजाम किये गए हैं. मेले एरिया के 14 किलोमीटर के इलाके में हाईटेक सिक्योरिटी, ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी हो रही है. वहीं 3000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. इसके अलावा 2000 होमगार्ड और स्काउट गाइड भी लगे हैं.

Khatu Shyam mela, sikar news
खाटू श्याम मेले में हाईटेक सिक्योरिटी
author img

By

Published : Mar 4, 2020, 7:52 PM IST

सीकर. खाटूश्याम जी में बाबा श्याम का वार्षिक लक्ष्य मेला परवान पर है. अनुमान है कि एकादशी तक करीब 40 लाख लोग खाटू पहुंचेंगे. इसलिए इस मेले की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी बहुत बड़ी है. मेले में पहली बार हाईटेक तरीके से सुरक्षा के इंतजाम किये गए हैं.

पढ़ें: सीकर: अष्ठमी पर खाटूश्यामजी में उमड़ा भक्तों का सैलाब, मांगी मन्नते

ईटीवी भारत के खाटूश्याम जी की सुरक्षा व्यवस्था में सीसीटीवी कैमरे और अन्य संसाधनों की व्यवस्था देखी तो सामने आया कि रींगस से लेकर खाटूश्यामजी तक 14 किलोमीटर का पूरा इलाका हाईटेक सुरक्षा की निगरानी में है. जहां से खाटू श्याम जी की यात्रा शुरू हो रही है, वहां से लेकर मंदिर में दर्शन होने और वापस खाटूश्याम जी के बाहर जाने तक हर जगह सीसीटीवी सुरक्षा से गुजरना होगा. इस 14 किलोमीटर के इलाके में 300 जगह पर हाईटेक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. कैमरे भी नाइट विजन के है, जिससे रात को भी पूरी तरह से नजर रखी जा सके.

खाटू श्याम मेले में हाईटेक सिक्योरिटी
इस तरह के कैमरों से हो रही निगरानीखाटूश्याम जी में जहां जा 300 पॉइंट बनाए गए हैं, वहां-वहां पर अलग-अलग क्वालिटी के कैमरे लगे हैं. प्रमुख स्थानों पर फिश आई कैमरे लगाए गए हैं. इन कैमरों की खासियत है कि ये चारों तरफ का इलाका एक साथ कवर करते हैं. इसके साथ-साथ बहुत जगह अत्याधुनिक कैमरे लगे हैं, जो कि चारों तरफ घूम कर पूरे इलाके को कवर करते हैं. प्रमुख स्थानों पर ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है. सीसीटीवी पर नियंत्रण के लिए अलग-अलग जगह पर चार कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. पुलिस अधिकारियों के सामने अलग-अलग एलईडी पर पूरे कैमरे चलते रहते हैं. वहीं मेले की सुरक्षा के लिए 3000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. इसके अलावा 2000 होमगार्ड और स्काउट गाइड भी लगे हैं.

पढ़ें: खाटूश्यामजी में बाबा श्याम के दर्शन के लिए पहुंची अभिनेत्री जयप्रदा और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे

7 मार्च तक चलेगा खाटू मेला
हारे का सहारा बाबा श्याम का फाल्गुनी लक्खी मेला 27 फरवरी से शुरू हो गया था. जिसमें चहुंओर से श्याम ​दीवानों के जत्थे खाटूश्यामजी की ओर बढ़ रहे हैं. 7 मार्च तक चलने वाले खाटू मेले के चलते खाटूश्यामजी मंदिर को जयपुर के शीश महल की तर्ज पर आकर्षक ढंग से सजाया गया है. दस दिवसीय बाबा श्याम के मेले में देशभर से लाखों श्रद्धालु पहुंचेंगे और लखदातार के चरणाों में शीश झुकाएंगे. इसके लिए खाटूश्यामजी नगर पालिका प्रशासन, श्री खाटू श्याम मंदिर कमेटी खाटू श्याम जी, सीकर पुलिस और सीकर जिला प्रशासन ने कई व्यवस्थाएं की हैं.

सीकर. खाटूश्याम जी में बाबा श्याम का वार्षिक लक्ष्य मेला परवान पर है. अनुमान है कि एकादशी तक करीब 40 लाख लोग खाटू पहुंचेंगे. इसलिए इस मेले की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी बहुत बड़ी है. मेले में पहली बार हाईटेक तरीके से सुरक्षा के इंतजाम किये गए हैं.

पढ़ें: सीकर: अष्ठमी पर खाटूश्यामजी में उमड़ा भक्तों का सैलाब, मांगी मन्नते

ईटीवी भारत के खाटूश्याम जी की सुरक्षा व्यवस्था में सीसीटीवी कैमरे और अन्य संसाधनों की व्यवस्था देखी तो सामने आया कि रींगस से लेकर खाटूश्यामजी तक 14 किलोमीटर का पूरा इलाका हाईटेक सुरक्षा की निगरानी में है. जहां से खाटू श्याम जी की यात्रा शुरू हो रही है, वहां से लेकर मंदिर में दर्शन होने और वापस खाटूश्याम जी के बाहर जाने तक हर जगह सीसीटीवी सुरक्षा से गुजरना होगा. इस 14 किलोमीटर के इलाके में 300 जगह पर हाईटेक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. कैमरे भी नाइट विजन के है, जिससे रात को भी पूरी तरह से नजर रखी जा सके.

खाटू श्याम मेले में हाईटेक सिक्योरिटी
इस तरह के कैमरों से हो रही निगरानीखाटूश्याम जी में जहां जा 300 पॉइंट बनाए गए हैं, वहां-वहां पर अलग-अलग क्वालिटी के कैमरे लगे हैं. प्रमुख स्थानों पर फिश आई कैमरे लगाए गए हैं. इन कैमरों की खासियत है कि ये चारों तरफ का इलाका एक साथ कवर करते हैं. इसके साथ-साथ बहुत जगह अत्याधुनिक कैमरे लगे हैं, जो कि चारों तरफ घूम कर पूरे इलाके को कवर करते हैं. प्रमुख स्थानों पर ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है. सीसीटीवी पर नियंत्रण के लिए अलग-अलग जगह पर चार कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. पुलिस अधिकारियों के सामने अलग-अलग एलईडी पर पूरे कैमरे चलते रहते हैं. वहीं मेले की सुरक्षा के लिए 3000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. इसके अलावा 2000 होमगार्ड और स्काउट गाइड भी लगे हैं.

पढ़ें: खाटूश्यामजी में बाबा श्याम के दर्शन के लिए पहुंची अभिनेत्री जयप्रदा और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे

7 मार्च तक चलेगा खाटू मेला
हारे का सहारा बाबा श्याम का फाल्गुनी लक्खी मेला 27 फरवरी से शुरू हो गया था. जिसमें चहुंओर से श्याम ​दीवानों के जत्थे खाटूश्यामजी की ओर बढ़ रहे हैं. 7 मार्च तक चलने वाले खाटू मेले के चलते खाटूश्यामजी मंदिर को जयपुर के शीश महल की तर्ज पर आकर्षक ढंग से सजाया गया है. दस दिवसीय बाबा श्याम के मेले में देशभर से लाखों श्रद्धालु पहुंचेंगे और लखदातार के चरणाों में शीश झुकाएंगे. इसके लिए खाटूश्यामजी नगर पालिका प्रशासन, श्री खाटू श्याम मंदिर कमेटी खाटू श्याम जी, सीकर पुलिस और सीकर जिला प्रशासन ने कई व्यवस्थाएं की हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.