सीकर. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा दो दिवसीय सीकर जिले के दौरे पर हैं. प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद डोटासरा पहली बार अपने गृह क्षेत्र आए हैं. इस दौरान सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से जगह-जगह उनका स्वागत किया गया था.
वहीं, मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए डोटासरा ने प्रदेश में सितंबर के महीने में स्कूल खुलेंगे या नहीं, इसको लेकर कहा कि हमने केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि यह अधिकार राज्यों को दिया जाए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अनुमति देती है तो विभाग की ओर से तैयारी पूरी है. उन्होंने बताया कि स्कूलों को कैसे खोलना है, इसको लेकर फैसला कर लिया गया है.
पढ़ें- पायलट कैंप जुटा कांग्रेस की नई टीम में अपने समर्थकों की एंट्री में, कार्यकारी अध्यक्ष का मांगा पद
शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्कूल बंद करने का जो आदेश था, केंद्र सरकार ही उस धारा के तहत कार्रवाई कर सकती है. हमने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि यह अधिकार राज्यों को दिए जाए, जिससे कि जहां संभव हो वहां पर स्कूल शुरू की जा सके. डोटासरा ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा विभाग ने पूरी तैयारी कर रखी है कि किस तरह से सिलेबस तय होगा और किस तरह से बच्चों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी.
डोटासरा ने कहा कि अगर केंद्र सरकार की ओर से राज्य सरकारों को आदेश दी जाती है तो उसके बाद उसके अनुरूप फैसला लिया जाएगा. साथ ही जितना जल्दी जहां संभव हो सके वहां पर स्कूल खोल दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि फिलहाल केंद्र सरकार के फैसले का इंतजार किया जा रहा है. हालांकि, अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जब भी राज्यों को अधिकार मिले तो स्कूल खोलने की तैयारी की जाए.