सीकर. शहर के बजरंग कांटा तिराहे पर शनिवार को एक महिला ने पैसे चुराने वाली लड़की की पिटाई कर दी. महिला का आरोप था कि लड़की ने उसके पर्स से 50 हजार रुपए चुरा लिए. इस पर गुस्साई महिला ने लड़की की पिटाई भी कर दी. हालांकि महिला ने लड़की के खिलाफ किसी प्रकार का मुकदमा नहीं करवाया है.
बता दें कि अलवर की रहने वाली महिला बस से सीकर पहुंची थी. बजरंग कांटा के पास बस से उतरने के पहले बगल में बैठी लड़की ने उसके पर्स से 50 हजार रुपए चोरी कर लिए. महिला को इसका पता चल गया. महिला ने लड़की की तलाशी ली तो पैसे मिल गए. गुस्साई महिला ने लड़की को बजरंग कांटा में ही बस से उतार कर पिटाई शुरू कर दी. बस में सवार लोगों ने लड़की को महिला से छुड़ाया और पुलिस को सूचना दी.
मौके पर पहुंची डिपो चौकी पुलिस दोनों को थाने ले गई. पुलिस ने महिला से मुकदमा दर्ज करवाने को कहा तो महिला ने मना कर दिया. महिला का कहना था कि उसके पैसे मिल गए हैं, वह मुकदमा दर्ज नहीं करवाना चाहती. इसके बाद पुलिस ने महिला को जाने दिया. पूछताछ के बाद पुलिस ने लड़की को भी छोड़ दिया क्योंकि उसके खिलाफ कोई रिपोर्ट नहीं है.