ETV Bharat / city

सीकर: 45+ लोगों में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर उत्साह, 5 केंद्रों पर लग रही लंबी-लंबी कतारें - सीकर में कोरोना वैक्सीनेशन

सीकर में 45 से अधिक उम्र के लोगों में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. शहर के पांचों केंद्रों पर लंबी लंबी कतारें देखी जा रही है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना भी हो रही है.

Sikar news, vaccination of 45 plus old age people
45+ लोगों में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर उत्साह
author img

By

Published : May 13, 2021, 4:13 PM IST

सीकर. शहर में लॉकडाउन में भी 45 से अधिक उम्र के लोगों में वैक्सीनेशन को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. शहर में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए बनाए गए पांचों केद्रों पर लोगों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली, जहां केंद्रों पर लोगों की भीड़ के चलते कोरोना गाइडलाइंस का भी उलंघन हो रहा है.

हालांकि जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग द्वारा सभी केंद्रों पर सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए गए हैं, लेकिन केद्रों पर आने वाले लोगों के अनुपात में इन सुरक्षाकर्मियों की संख्या काफी कम है. ऐसे में इन सुरक्षाकर्मियों द्वारा गाइडलाइंस का पालना उचित ढंग से करवा पाना संभव नहीं है. वहीं दूसरी ओर आमदिनों में जहां शहर के कल्याण सर्किल, नवलगढ़ रोड आदि क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही निरंतर चालू रहती थी, वहां अब लॉकडाउन के चलते इन सभी सड़कों पर सन्नाटा छाया हुआ है.

यह भी पढ़ें- कैबिनेट बैठक के बाद आज वैक्सीन खरीद के लिए गहलोत सरकार जारी कर सकती है ग्लोबल टेंडर प्रक्रिया

केवल सरकार द्वारा अनुमत एवं चिकित्सा और अन्य आपातकालीन सेवाओं से संबंधित वाहन ही चल रहे हैं. शहर में लॉकडाउन की सख्ती से पालना करवाने के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग की टीमों द्वारा लगातार शहर के प्रमुख मार्गों और गली मोहल्लों का दौरा किया जा रहा है. इस दौरान लॉकडाउन के उलंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.

सीकर. शहर में लॉकडाउन में भी 45 से अधिक उम्र के लोगों में वैक्सीनेशन को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. शहर में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए बनाए गए पांचों केद्रों पर लोगों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली, जहां केंद्रों पर लोगों की भीड़ के चलते कोरोना गाइडलाइंस का भी उलंघन हो रहा है.

हालांकि जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग द्वारा सभी केंद्रों पर सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए गए हैं, लेकिन केद्रों पर आने वाले लोगों के अनुपात में इन सुरक्षाकर्मियों की संख्या काफी कम है. ऐसे में इन सुरक्षाकर्मियों द्वारा गाइडलाइंस का पालना उचित ढंग से करवा पाना संभव नहीं है. वहीं दूसरी ओर आमदिनों में जहां शहर के कल्याण सर्किल, नवलगढ़ रोड आदि क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही निरंतर चालू रहती थी, वहां अब लॉकडाउन के चलते इन सभी सड़कों पर सन्नाटा छाया हुआ है.

यह भी पढ़ें- कैबिनेट बैठक के बाद आज वैक्सीन खरीद के लिए गहलोत सरकार जारी कर सकती है ग्लोबल टेंडर प्रक्रिया

केवल सरकार द्वारा अनुमत एवं चिकित्सा और अन्य आपातकालीन सेवाओं से संबंधित वाहन ही चल रहे हैं. शहर में लॉकडाउन की सख्ती से पालना करवाने के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग की टीमों द्वारा लगातार शहर के प्रमुख मार्गों और गली मोहल्लों का दौरा किया जा रहा है. इस दौरान लॉकडाउन के उलंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.