सीकर. गांधी जयंती के मौके पर जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह राधा कृष्ण मारू राजकीय बालिका विद्यालय में आयोजित किया गया. जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान किया गया. इस समारोह में जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शिक्षाविदों ने भाग लिया.
पढ़ें- विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार कर स्वदेशी वस्तुएं अपनाना चाहिएः जसकौर मीणा
शिक्षा के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान किया गया और उन्हें बधाई दी गई. इस सम्मान समारोह में वक्ताओं ने कहा कि जीवन में हमें इन शिक्षकों से प्रेरणा लेनी चाहिए. जिन्होंने अपना पूरे जीवन शिक्षा क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य किया. व्यक्ति किसी भी क्षेत्र में कार्य करे, लेकिन उसमें बेहतर करें. आयोजित समारोह में सभी ने शिक्षकों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
इस अवसर पर शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि वे आगे भी अपने जीवन में बच्चों के लिए और बेहतर कार्य करें. जिनसे उनका भविष्य सुधर सके. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जिला कलेक्टर जयप्रकाश, शिक्षा विभाग से सुरेंद्र सिंह गौड़, रिछपाल पाल सिंह, लालचंद और श्रीमती इंदिरा शर्मा सहित शिक्षक और छात्राएं मौजूद रहे.