सीकर. सीकर नगर परिषद में सभापति जीवन खान के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है. लोगों ने इस मामले में कार्रवाई और सभापति को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर गुरुवार को नगर परिषद पर जोरदार प्रदर्शन किया. बता दें, कि इस मामले को लेकर 4 दिन से नगर परिषद के बाहर धरना चल रहा था.
लोग अचानक सड़क पर आए और टायर जलाकर धरना दिया. उसके बाद नगर परिषद के मुख्य गेट पर ताला लगा दिया. इस दौरान कुछ लोग नगर परिषद के गेट पर भी चढ़ गए.
जानकारी के मुताबिक नगर परिषद सभापति के खिलाफ सीताराम दानोदिया ने करीब 15 दिन पहले एससी-एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज करवाया था. आरोप था, कि नगर परिषद के सभापति ने उन्हें अपने चेंबर में जातिसूचक गालियां दीं. इस मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर 4 दिन से लोग नगर परिषद के बाहर धरना दे रहे थे.
यह भी पढे़ं : विकास कार्य में CM गहलोत से भी आगे निकले ये विधायक...
गुरुवार को लोगों ने नगर परिषद के गेट पर ताला जड़ दिया और बाहर टायर जलाकर प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान कुछ लोग नगर परिषद के गेट के ऊपर चढ़ गए. इसके बाद मौके पर पुलिस बुलाई गई. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे चार लोगों को हिरासत में ले लिया है. उधर प्रदर्शनकारियों ने आगे भी आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है.