सीकर. शहर की पिपराली रोड पर स्थित विकास कॉलोनी में शुक्रवार को हाईटेंशन लाइन का बिजली करंट लोगों के घरों में दौड़ गया. इस वजह से घरों में लाखों रुपए के उपकरण जल गए. इसके बाद लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.
लोगों का कहना है कि विकास कॉलोनी के पास लगाए गए बिजली निगम के ट्रांसफॉर्मर में अचानक धमाका हुआ और बिजली गुल हो गई. उसके बाद बिजली निगम के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने फिर से सप्लाई चालू की तो घरों में हाईटेंशन लाइन का करंट दौड़ गया और घरों में लगे लाखों रुपए के बिजली के उपकरण जल गए.
पढ़ें- दौसाः बिजली विभाग की बैठक में आमजन की समस्याओं का तुंरत निस्तारण करने के निर्देश
लोगों ने आरोप लगाया कि बिजली निगम के कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है, इसलिए सभी को मुआवजा दिया जाए. वहीं, मौके पर पहुंचे बिजली निगम के अधिकारियों का कहना है कि किसी पक्षी के टकराने की वजह से हाईटेंशन लाइन का करंट छोटी लाइन में पहुंच गया और इस वजह से घरों में करंट दौड़ गया. लोगों की मुआवजे की मांग पर निगम के अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय में भेजी जाएगी, वहां से जो निर्देश मिलेंगे उसी के आधार पर कार्रवाई होगी.