सीकर. उद्योग नगर थाना इलाके में एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में अब नगर परिषद भी हरकत में आई है. नगर परिषद ने माधो ग्राउंड के पास से कच्ची बस्ती को हटाने की तैयारी कर ली है. रविवार सुबह नगर परिषद ने उस स्थान से सभी थड़ियों को हटा दिया. नगर परिषद के सभापति जीवण खान ने बताया कि हमारी करोड़ों रुपए की जमीन पर कच्ची बस्ती बसी हुई है. इसके साथ ही यहां मुख्य सड़क पर काफी संख्या में थड़ियां लगी हुई थी.
पढ़ें: दिल दहला देने वाली घटना : आर्थिक तंगी के चलते शख्स ने पत्नी-बच्चों के साथ आग लगाकर किया आत्मदाह
जीवण खान ने कहा कि यहां कच्ची बस्ती के युवक आए दिन शराब पीकर उत्पात करते हैं और शहर में आपराधिक वारदातों को भी अंजाम देते हैं. पांच दिन पहले ही एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद नगर परिषद ने अपनी जमीन से कच्ची बस्ती हटाने का फैसला किया.
सभापति ने बताया कि कच्ची बस्ती हटाने के लिए पुलिस और प्रशासन से भी बातचीत चल रही है. जैसे ही प्रशासन की तरफ से पुलिस जाप्ता उपलब्ध करवाया जाएगा, बस्ती को खाली करने का काम शुरू करवाया जाएगा. बस्ती को हटाने के पीछे नगर परिषद का तर्क है कि उसकी करोड़ों की जमीन पर अवैध कब्जा है, जिसको खाली करवाकर वो जमीन की नीलामी करवाएगी, जिससे उसे राजस्व मिलेगा.
ओम सिंह की शराबी युवकों ने की थी हत्या...
सीकर के उद्योग नगर थाना इलाके के माथो ग्राउंड में पांच दिन पहले कच्ची बस्ती के कुछ शराबी युवकों का थड़ी लगाने वाले ओम सिंह से झगड़ा हो गया था. जिसके बाद शराबियों ने ओम सिंह की पत्थरों से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी.