सीकर. किसी परिचित के जरिए आए शादी के रिश्ते को बगैर जांच-पड़ताल हां कहना, एक युवक को भारी पड़ गया. हुआ यूं कि, दुल्हन शादी के 22 दिन बाद घर से लाखों रुपए के गहने और नकदी लेकर नौ दो ग्यारह हो गई. फिलहाल, जैसे ही युवक के साथ हुई धोखाधड़ी की जानकारी मिली तो ऐसे ही ठगा गया एक और दूल्हा मिल गया. दोनों ने मिलकर थाने में लुटेरी दुल्हन और परिचित के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज करवा दिया है.
बता दें कि, सीकर शहर के रहने वाले सिकंदर गोस्वामी और नेछवा इलाके के रहने वाले प्रेमचंद के साथ ठगी की वारदात हुई है. इन दोनों ही मामलों में सीकर का रहने वाला दलाल ओमप्रकाश मुख्य सरगना है. उसी ने दोनों जगह से शादी करवाने के नाम पर पैसे लिए थे. प्रेमचंद के परिजनों ने बताया, ओमप्रकाश ने उनसे संपर्क किया और इसके बाद एक अंजली नाम की लड़की से उनके बेटे की शादी करवाई. वह उनके घर से लाखों रुपए और जेवरात लेकर फरार हो गई.
यह भी पढ़ें: इच्छा पास, शक्ति फेल : महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए खरीदे ई-रिक्शा...अब धूल फांक रहे, नहीं मिलीं महिला चालक
दोनों ही दूल्हों के साथ हुए ठगी के मामले में लड़की का नाम अंजली सामने आया है. पुलिस के मुताबिक, लुटेरी दुल्हन पंजाब की रहने वाली गुरप्रीत कौर है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. फिलहाल, लुटेरी दुल्हन की मां को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. दोनों जगह से लुटेरी दुल्हन करीब 6 लाख रुपए नकद और 9 लाख रुपए की कीमत के गहने लूटकर फरार हुई है.