ETV Bharat / city

सीकर में बिजली बिलों को लेकर भाजपा ने शुरू किया आंदोलन - bjp protest on electricity bills

सीकर जिले में मंगलवार को भाजपा ने बिजली बिलों को लेकर गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष इंदिरा चौधरी ने कहा कि भारी-भरकम बिलों को जमा करवाना आम आदमी के बस की बात नहीं है. इसके लिए सरकार को कुछ सोचना चाहिए.

sikar news, rajasthan news, hindi news
बिजली बिलों को लेकर भाजपा का आंदोलन
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 5:02 PM IST

सीकर. जिले में भारतीय जनता पार्टी ने बिजली बिलों को माफ करने की मांग को लेकर आंदोलन की शुरुआत की है. भाजपा जिलाध्यक्ष से इंदिरा चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. जिसके बाद अब जिले के सभी मंडलों में ये आंदोलन चलाया जाएगा.

भाजपा जिला अध्यक्ष इंदिरा चौधरी ने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से प्रदेश में लॉकडाउन लागू किया गया था और आमजन के रोजगार की कोई व्यवस्था नहीं थी. इसके अलावा जो लोगों की बचत थी वह भी लॉकडाउन के दौरान खत्म हो गई. उस वक्त भी बिजली बिल माफ करने की मांग की गई, तो सरकार ने केवल स्थगित कर दिया.

अब इन बिलों को माफ करने के बजाय सरकार ने अतिरिक्त शुल्क जोड़कर भारी-भरकम बिल लोगों को भेजे हैं. इन बिलों को जमा करवाना आम आदमी के बस की बात नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने सीकर जिले से आंदोलन शुरू किया है. अबे जिले में हर मंडल में भाजपा प्रदर्शन करेगी.

यह भी पढ़ें- सीकर: बिजली बिल माफी को लेकर भाजपा का प्रदर्शन

खंडेला में भी प्रदर्शन

सीकर के खंडेला में भारतीय जनता पार्टी ने बिजली बिलों को लेकर गहलोत सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. भाजपा ने कोरोना काल में किसानों की आर्थिक हालात खराब होने की बात कही और मुख्यमंत्री से तीन महीने के बिजली के बिल माफ करने की मांग की. इस संबंध में भाजपा ने उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा. मंगलवार को पूर्व चिकित्सा राज्यमंत्री बंशीधर बाजिया के नेतृत्व में भाजपा ने प्रदर्शन किया.

सीकर. जिले में भारतीय जनता पार्टी ने बिजली बिलों को माफ करने की मांग को लेकर आंदोलन की शुरुआत की है. भाजपा जिलाध्यक्ष से इंदिरा चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. जिसके बाद अब जिले के सभी मंडलों में ये आंदोलन चलाया जाएगा.

भाजपा जिला अध्यक्ष इंदिरा चौधरी ने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से प्रदेश में लॉकडाउन लागू किया गया था और आमजन के रोजगार की कोई व्यवस्था नहीं थी. इसके अलावा जो लोगों की बचत थी वह भी लॉकडाउन के दौरान खत्म हो गई. उस वक्त भी बिजली बिल माफ करने की मांग की गई, तो सरकार ने केवल स्थगित कर दिया.

अब इन बिलों को माफ करने के बजाय सरकार ने अतिरिक्त शुल्क जोड़कर भारी-भरकम बिल लोगों को भेजे हैं. इन बिलों को जमा करवाना आम आदमी के बस की बात नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने सीकर जिले से आंदोलन शुरू किया है. अबे जिले में हर मंडल में भाजपा प्रदर्शन करेगी.

यह भी पढ़ें- सीकर: बिजली बिल माफी को लेकर भाजपा का प्रदर्शन

खंडेला में भी प्रदर्शन

सीकर के खंडेला में भारतीय जनता पार्टी ने बिजली बिलों को लेकर गहलोत सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. भाजपा ने कोरोना काल में किसानों की आर्थिक हालात खराब होने की बात कही और मुख्यमंत्री से तीन महीने के बिजली के बिल माफ करने की मांग की. इस संबंध में भाजपा ने उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा. मंगलवार को पूर्व चिकित्सा राज्यमंत्री बंशीधर बाजिया के नेतृत्व में भाजपा ने प्रदर्शन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.