सीकर. शहर की कोतवाली थाना पुलिस ने वाहन चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. यह दोनों बदमाश काफी समय से वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. पुलिस ने भी दोनों ही चोरों को अलग अलग जगह से पकड़ा है.
कोतवाली थाना पुलिस के मुताबिक शहर में लगातार हो रही वाहन चोरी की वारदातों को रोकने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था. पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी हरियाणा के झज्जर इलाके का रहने वाला विजेंद्र जांगिड़ है. जो सीकर से बोलेरो गाड़ी चोरी कर ले गया था. उसको पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- आइंसटीन को चुनौती देने वाले महान गणितज्ञ 'वशिष्ठ नारायण सिंह' को राजकीय सम्मान के साथ विदाई
आरोपी के पास से चोरी की बोलेरो गाड़ी बरामद कर ली है. वह शहर से एक पिकअप भी चोरी करके लेकर कर गया था, उसके संबंध में उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं दूसरा आरोपी टपूकड़ा अलवर का रहने वाला अजय मीणा है और वह सीकर में काफी समय से दोपहिया वाहन चोरी की वारदातें कर रहा था. पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की 10 मोटर साइकिल बरामद की है. पुलिस का कहना है कि उससे पूछताछ में और भी कई अहम खुलासे हो सकते हैं.