सीकर. शहर के लोसल कस्बे में 6 साल पहले हुए अंजनी कुमार शर्मा हत्याकांड मामले की जांच अब एक बार फिर से शुरू हुई है. अंजनी कुमार शर्मा के दामाद ने जयपुर में अपनी पत्नी और बेटे की हत्या कर दी थी. उस मामले में जयपुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. उससे पुलिस पूछताछ में कुछ खुलासे हुए हैं. उसके बाद जांच फिर से शुरू की गई है. हालांकि अभी तक उसने अपने ससुर की हत्या करना कबूल नहीं किया है.
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच से एक बार फिर से शुरू करवाई गई है. ऐसे में हो सकता है कि हत्याकांड का खुलासा हो जाए. जानकारी के मुताबिक 13 जुलाई 2014 को लोसल कस्बे के वार्ड नंबर 16 के रहने वाले अंजनी कुमार शर्मा का शव घर में बने पानी के हौद में मिला था.
पढ़ें- विधानसभा में सचिन पायलट की सीट हुई चेंज, जानिए कौन किस सीट पर बैठेगा...
इसके बाद उसके परिजनों ने हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया था. हालांकि उस वक्त पुलिस ने जांच के बाद मामले को हत्या का नहीं माना था. अब जयपुर में अंजनी कुमार शर्मा के दामाद अनिल कुमार ने अपनी पत्नी और बेटे की हत्या कर दी. जिसके बाद जयपुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं. इसके बाद पुलिस ने अंजनी कुमार मर्डर केस की जांच फिर से शुरू की है. इसको लेकर सीकर पुलिस की टीम जयपुर गई है और आरोपी से पूछताछ कर रही है.