ETV Bharat / city

सीकर नगर परिषद : भाजपा ने जारी की पहली सूची, कांग्रेस अभी भी असमंजस में - सीकर की ताजा खबर

सीकर नगर परिषद चुनाव को लेकर भाजपा ने सोमवार को अपनी पहली सूची जारी कर दी है लेकिन अभी भी कांग्रेस में असमंजस में नजर आ रही है.

sikar local body election, सीकर की ताजा खबर
author img

By

Published : Nov 4, 2019, 10:37 PM IST

सीकर. नगर परिषद चुनाव को लेकर भाजपा ने सोमवार को अपनी पहली सूची जारी कर दी है लेकिन अभी भी कांग्रेस में असमंजस में नजर आ रही है. सीकर नगर परिषद में 65 वार्ड है और मंगलवार को नामांकन का आखिरी दिन है.

बता दें कि कल नामांकन का आखिरी दिन है. हालांकि कांग्रेस की ओर से जिनको टिकट मिलने है उनमें से काफी लोगों के पास पार्टी की तरफ से फोन आ चुके हैं और कई लोगों ने तो नामांकन भी दाखिल कर दिए हैं लेकिन जब तक सूची जारी नहीं हो जाती तब तक वे लोग भी असमंजस में है.

भाजपा ने जारी की पहली सूची

इन चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा ने सूची जारी करने में काफी देरी की और इसी वजह से अभी तक महज 65 लोगों ने ही आवेदन किया है. लंबी जद्दोजहद के बाद भाजपा ने तो अपनी पहली सूची जारी कर दी लेकिन कांग्रेस ने अभी तक पत्ते नहीं खोले हैं. भाजपा ने 46 प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं जबकि कांग्रेस की तरफ से कोई सूची जारी नहीं हुई है.

ये हैं सीकर में भाजपा के प्रत्याशी-
वार्ड नंबर 1 से दयाशंकर सैनी, वार्ड 4 से प्रेम बाबू, वार्ड 5 से रुबीना, वार्ड 6 से मोहम्मद सलीम खान, वार्ड 7 से वर्षा नायक, वार्ड 8 से ललित, वार्ड 11 से श्रीमती शबीरा बेगम, वार्ड 12 से श्रीमती नीतू, वार्ड 18 से परमेश्वर देवी सैनी, वार्ड 19 से देवेंद्र सिंह, वार्ड 20 से कैलाश चंद शर्मा, वार्ड 21 से सोनाक्षी देवी, वार्ड 22 से नगेंद्र प्रताप सिंह, वार्ड 23 से महेंद्र कुमार शर्मा, वार्ड 24 से जरीना बानो भाजपा के प्रत्याशी हैं.

वहीं वार्ड 26 से उमेश्वर लाल सैनी, वार्ड 27 से अशोक चौधरी, वार्ड 28 से निकिता, वार्ड 29 से पायल माथुर, वार्ड 30 से त्रिलोक चंद सोनी, वार्ड 31 से आदित्य नारायण, वार्ड 32 से राजकुमार स्वामी, वार्ड 33 से राहुल बिल की वाल, वार्ड 34 से हैदर अली, वार्ड 35 से शकील बुरहान, वार्ड 36 से विवेक माथुर, वार्ड 41 से गोपाल सिंह, वार्ड 42 से निर्मला देवी, वार्ड 44 से आशीष जैन, वार्ड 46 से नारुराम सैनी, वार्ड 47 से श्रीमती सपना अग्रवाल, वार्ड 48 से रतन लाल शर्मा प्रत्याशी है.

पढ़ें: राज्यपाल ने माना बैठक की अवधि में आए लंबे अंतराल से योजनाओं की नहीं हो पाई क्रियान्वित

इसी प्रकार वार्ड 50 से ट्विंकल सैनी, वार्ड 51 से मंजू सैनी, वार्ड 53 से ओम कंवर, वार्ड 55 से सुशीला कुमावत, वार्ड 56 से सुमित्रा डोटासरा, वार्ड 57 से विजयपाल काजला, वार्ड 58 से केडी रोलन, वार्ड 59 से पिंकी जांगिड़, वार्ड 60 से केशव रचेता, वार्ड 61 से रफीक चौहान, वार्ड 62 से फैयाज कबाड़ी, वार्ड 63 से शरीफ जुम्मा, और वार्ड 64 से सुनीता वार्ड एवं वार्ड 65 से मोहम्मद जावेद भाजपा की ओर से चुनावी मैदान में उतरेंगे.

सीकर. नगर परिषद चुनाव को लेकर भाजपा ने सोमवार को अपनी पहली सूची जारी कर दी है लेकिन अभी भी कांग्रेस में असमंजस में नजर आ रही है. सीकर नगर परिषद में 65 वार्ड है और मंगलवार को नामांकन का आखिरी दिन है.

बता दें कि कल नामांकन का आखिरी दिन है. हालांकि कांग्रेस की ओर से जिनको टिकट मिलने है उनमें से काफी लोगों के पास पार्टी की तरफ से फोन आ चुके हैं और कई लोगों ने तो नामांकन भी दाखिल कर दिए हैं लेकिन जब तक सूची जारी नहीं हो जाती तब तक वे लोग भी असमंजस में है.

भाजपा ने जारी की पहली सूची

इन चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा ने सूची जारी करने में काफी देरी की और इसी वजह से अभी तक महज 65 लोगों ने ही आवेदन किया है. लंबी जद्दोजहद के बाद भाजपा ने तो अपनी पहली सूची जारी कर दी लेकिन कांग्रेस ने अभी तक पत्ते नहीं खोले हैं. भाजपा ने 46 प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं जबकि कांग्रेस की तरफ से कोई सूची जारी नहीं हुई है.

ये हैं सीकर में भाजपा के प्रत्याशी-
वार्ड नंबर 1 से दयाशंकर सैनी, वार्ड 4 से प्रेम बाबू, वार्ड 5 से रुबीना, वार्ड 6 से मोहम्मद सलीम खान, वार्ड 7 से वर्षा नायक, वार्ड 8 से ललित, वार्ड 11 से श्रीमती शबीरा बेगम, वार्ड 12 से श्रीमती नीतू, वार्ड 18 से परमेश्वर देवी सैनी, वार्ड 19 से देवेंद्र सिंह, वार्ड 20 से कैलाश चंद शर्मा, वार्ड 21 से सोनाक्षी देवी, वार्ड 22 से नगेंद्र प्रताप सिंह, वार्ड 23 से महेंद्र कुमार शर्मा, वार्ड 24 से जरीना बानो भाजपा के प्रत्याशी हैं.

वहीं वार्ड 26 से उमेश्वर लाल सैनी, वार्ड 27 से अशोक चौधरी, वार्ड 28 से निकिता, वार्ड 29 से पायल माथुर, वार्ड 30 से त्रिलोक चंद सोनी, वार्ड 31 से आदित्य नारायण, वार्ड 32 से राजकुमार स्वामी, वार्ड 33 से राहुल बिल की वाल, वार्ड 34 से हैदर अली, वार्ड 35 से शकील बुरहान, वार्ड 36 से विवेक माथुर, वार्ड 41 से गोपाल सिंह, वार्ड 42 से निर्मला देवी, वार्ड 44 से आशीष जैन, वार्ड 46 से नारुराम सैनी, वार्ड 47 से श्रीमती सपना अग्रवाल, वार्ड 48 से रतन लाल शर्मा प्रत्याशी है.

पढ़ें: राज्यपाल ने माना बैठक की अवधि में आए लंबे अंतराल से योजनाओं की नहीं हो पाई क्रियान्वित

इसी प्रकार वार्ड 50 से ट्विंकल सैनी, वार्ड 51 से मंजू सैनी, वार्ड 53 से ओम कंवर, वार्ड 55 से सुशीला कुमावत, वार्ड 56 से सुमित्रा डोटासरा, वार्ड 57 से विजयपाल काजला, वार्ड 58 से केडी रोलन, वार्ड 59 से पिंकी जांगिड़, वार्ड 60 से केशव रचेता, वार्ड 61 से रफीक चौहान, वार्ड 62 से फैयाज कबाड़ी, वार्ड 63 से शरीफ जुम्मा, और वार्ड 64 से सुनीता वार्ड एवं वार्ड 65 से मोहम्मद जावेद भाजपा की ओर से चुनावी मैदान में उतरेंगे.

Intro:सीकर
सीकर नगर परिषद चुनाव को लेकर भाजपा ने सोमवार रात अपनी पहली सूची जारी कर दी है लेकिन अभी भी कांग्रेस में असमंजस बरकरार है। जब कि कल नामांकन का आखिरी दिन है। हालांकि जिनको टिकट मिलने है उनमें से काफी लोगों के पास पार्टी की तरफ से फोन आ चुके हैं और कई लोगों ने तो नामांकन भी दाखिल कर दिए हैं लेकिन जब तक सूची जारी नहीं हो जाती तब तक वे लोग भी असमंजस में है।Body:सीकर नगर परिषद में 65 वार्ड है और मंगलवार को नामांकन का आखिरी दिन है। इन चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा ने सूची जारी करने में काफी देरी की और इसी वजह से अभी तक महज 65 लोगों ने ही आवेदन किया है काफी लोग पार्टी की टिकटों की कतार में है। लंबी जद्दोजहद के बाद भाजपा ने तो अपनी पहली सूची जारी कर दी लेकिन कांग्रेस ने अभी तक पत्ते नहीं खोले हैं। भाजपा ने 46 प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं जबकि कांग्रेस की तरफ से कोई सूची जारी नहीं हुई है।

ये हैं सीकर में भाजपा के प्रत्याशी

वार्ड नंबर 1 से दयाशंकर सैनी वार्ड 4 से प्रेम बाबू वार्ड 5 से रुबीना वार्ड 6 से मोहम्मद सलीम खान वार्ड सात से वर्षा नायक वार्ड 8 से ललित  वार्ड 11 से श्रीमती शबीरा बेगम वार्ड 12 से श्रीमती नीतू वार्ड 18 से परमेश्वर देवी सैनी वार्ड 19 से देवेंद्र सिंह वार्ड 20 से कैलाश चंद शर्मा वार्ड 21 से सोनाक्षी देवी वार्ड 22 से नगेंद्र प्रताप सिंह वार्ड 23 से महेंद्र कुमार शर्मा वार्ड 24 से जरीना बानो वार्ड 26 से उमेश्वर लाल सैनी पार्षद अशोक चौधरी वार्ड 27 अशोक चौधरी वार्ड 28 से निकिता वार्ड 29 से पायल माथुर वार्ड 30 से त्रिलोक चंद सोनी वार्ड 31 से आदित्य नारायण वार्ड 32 से राजकुमार स्वामी वार्ड 33 से राहुल बिल की वाल वार्ड 34 से हैदर अली वार्ड 35 से शकील बुरहान वार्ड 36 से विवेक माथुर वार्ड 41 से गोपाल सिंह वार्ड 42 से निर्मला देवी वार्ड 44 से आशीष जैन वार्ड 46 से नारुराम सैनी वार्ड 47 से श्रीमती सपना अग्रवाल वार्ड 48 से रतन लाल शर्मा वार्ड 50 से ट्विंकल सैनी वार्ड 51 से मंजू सैनी वार्ड 53 से ओम कंवर वार्ड 55 से सुशीला कुमावत वार्ड 56 से सुमित्रा डोटासरा वार्ड 57 से विजयपाल काजला वार्ड 58 से केडी रोलन वार्ड  वार्ड 59 से पिंकी जांगिड़ वार्ड 60 से केशव रचेता वार्ड 61 से रफीक चौहान वार्ड 62 से फैयाज कबाड़ी वार्ड 63 से शरीफ जुम्मा वार्ड 64 से सुनीता वार्ड 65 से मोहम्मद जावेदConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.