सीकर. कोरोना वायरस के खतरे के बीच जिला प्रशासन ने कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. एक दिन पहले ही जिले की सभी सीमाएं सील करने के आदेश जारी करने के बाद गुरुवार को जिला कलेक्टर ने बाहर से आए लोगों को जांच करवाने के लिए पाबंद किया है. अगर इन लोगों ने जांच नहीं करवाई और खुद की जानकारी नहीं दी तो इनके खिलाफ मुकदमे दर्ज किए जाएंगे.
जिले में प्रशासन ने आदेश जारी किया है कि जिले में जो भी लोग दूसरे राज्य से यात्रा करके आए हैं. इनके साथ-साथ जो लोग विदेश यात्रा से आए हैं. उन सब को पाबंद किया है कि जिनकी जांच नहीं हुई है वह सरकारी अस्पताल में जाकर अपनी जांच करवाएं. साथ ही अपनी जानकारी प्रशासन को दें.
ये पढ़ेंः नागौर में फाल्कन मशीन से हो रहा छिड़काव... दवा, पानी और समय की होगी बचत
शुक्रवार तक जो भी लोग जांच करवा लेंगे उसके बाद प्रशासन जानकारी जुटाना शुरू करेगा. ऐसे में जिन्होंने भी जांच नहीं करवाई उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज किए जाएंगे. यह आदेश इसलिए जारी किए गए है, क्योंकि जिले में भी बाहर से कई लोग आए हैं. लेकिन इसके बाद भी काफी लोग बचने की खबरें प्रशासन के पास आ रही है. इसलिए प्रशासन ने यह कड़े आदेश जारी किए हैं.