रींगस/सीकर. रींगस कस्बे की नगर पालिका कार्यालय में अध्यक्ष के खाली पद का चार्ज उपाध्यक्ष को दिलवाने की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने अधिशासी अधिकारी ममता चौधरी को ज्ञापन सौंपा. भाजपा कार्यकर्ताओं की मांग है कि अध्यक्ष का पद खाली होने के चलते कस्बे के विकास कार्य में शिथिलता आ गई.
बरसात के मौसम के चलते कस्बे की जनता बुरी तरह प्रभावित है, इसलिए नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 50 उपधारा 1(A) के तहत नगर पालिका अध्यक्ष के रिक्त पद पर उपाध्यक्ष को कार्यभार दिया जाना विधि सम्मत नियम है.
ये भी पढ़ें: गहलोत के मंत्री ने राहुल गांधी के कश्मीर जाने पर मायावती के बयान को बताया मोदी का डर
गौरतलब है कि रींगस नगर पालिका के अध्यक्ष कैलाश पारीक का 8 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था तब से लेकर आज तक पालिकाध्यक्ष का पद खाली चल रहा है. बतादें, आठ अगस्त को नगरपालिका अध्यक्ष कैलाशचन्द्र पारीक का देहांत हो गया था उसके बाद से ही अध्यक्ष का पद रिक्त हैं.