सीकर. जिले में बुधवार को अब तक का सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट हुआ है. जिले में 57 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. एक ही दिन में जिले में कोरोना वायरस के मरीजों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसके साथ ही जिले में पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 975 हो गई है.
सीकर के सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि बुधवार को जिले में 57 नए पॉजिटिव सामने आए हैं. बुधवार को सबसे ज्यादा सीकर में 36 पॉजिटिव मिले हैं. इसके अलावा जिले के फतेहपुर ब्लॉक में 8, पिपराली कूदन दातारामगढ़ खंडेला ब्लॉक में 1-1 नया पॉजिटिव आया है. वहीं श्रीमाधोपुर और लक्ष्मणगढ़ में 2-2 नए पॉजिटिव सामने आए हैं.
बुधवार को जो पॉजिटिव आए हैं उनमें 7 लोग प्रवासी हैं और 21 लोग इनके क्लोज कांटेक्ट वाले हैं. इसके साथ ही अब जिले में कोरोनावायरस के पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 975 हो गया है. इनमें से 759 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं.
सीएमएचओ डॉ अजय चौधरी ने बताया कि जिन इलाकों में नए पॉजिटिव आए हैं, वहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें सर्वे करने में जुटी है. इन लोगों के कांटेक्ट और ट्रेवल्स हिस्ट्री जुटाई जा रही है. साथ ही इन लोगों के संपर्क में आए लोगों का सैंपल भी ले रही है.