ETV Bharat / city

सीकर में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, 52 परीक्षा केंद्र, नकल पर साइबर सेल की कड़ी नज़र

author img

By

Published : Nov 5, 2020, 5:45 PM IST

प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 6 से 8 नवंबर तक आयोजित की जा रही है. सीकर जिले में 52 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 78 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. वहीं परीक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

सीकर में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तैयारी पूरी, sikar news
कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तैयारी पूरी

सीकर. प्रदेश भर में राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 6,7 और 8 नवंबर को आयोजित की जा रही है. सीकर जिले में भी पुलिस ने भर्ती परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है. जिले में 52 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. साथ ही नकल रोकने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं.

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तैयारी पूरी

सीकर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि जिले के 52 परीक्षा केंद्रों पर करीब एक लाख 78 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. उन्होंने कहा कि 3 दिन तक दो पारियों में परीक्षा आयोजित की जा रही है. परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग रोकने के लिए हर सेंटर के बाहर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे और सभी अभ्यर्थियों को तलाशी के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा. इसके अलावा हाईटेक साधनों से नकल रोकने के लिए जिला स्तर पर साइबर सेल निगरानी कर रही है.

उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों के बाहर मोबाइल टीमें भी तैनात रहेंगी. जिले में बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए कई संगठनों की ओर से ठहरने की व्यवस्था भी की है. कोरोना वायरस की गाइडलाइन के मुताबिक परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग से ही अभ्यर्थियों का सिटिंग अरेंजमेंट किया जाएगा. बिना मास्क एग्जाम सेंटर पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा. सभी परीक्षा केंद्रों को पहले सैनेटाइज करवाया जाएगा.

ये पढ़ें: पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर डीजीपी ने आला अधिकारियों को दिए निर्देश

कोरोना के दौर में पहली बार प्रदेश में बड़े स्तर पर राजस्थान पुलिस द्वारा कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. कोविड- 19 गाइडलाइन को मद्देनजर रखते हुए परीक्षा केंद्रों पर विशेष इंतजाम किए गए हैं. प्रदेश में 6, 7 और 8 नवंबर को 32 जिलों में 581 परीक्षा केंद्रों पर कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. राजस्थान पुलिस द्वारा 5,438 कांस्टेबल के पदों के लिए आयोजित की जा रही परीक्षा में 17 लाख 61 हजार 760 अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं.

सीकर. प्रदेश भर में राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 6,7 और 8 नवंबर को आयोजित की जा रही है. सीकर जिले में भी पुलिस ने भर्ती परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है. जिले में 52 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. साथ ही नकल रोकने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं.

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तैयारी पूरी

सीकर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि जिले के 52 परीक्षा केंद्रों पर करीब एक लाख 78 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. उन्होंने कहा कि 3 दिन तक दो पारियों में परीक्षा आयोजित की जा रही है. परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग रोकने के लिए हर सेंटर के बाहर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे और सभी अभ्यर्थियों को तलाशी के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा. इसके अलावा हाईटेक साधनों से नकल रोकने के लिए जिला स्तर पर साइबर सेल निगरानी कर रही है.

उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों के बाहर मोबाइल टीमें भी तैनात रहेंगी. जिले में बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए कई संगठनों की ओर से ठहरने की व्यवस्था भी की है. कोरोना वायरस की गाइडलाइन के मुताबिक परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग से ही अभ्यर्थियों का सिटिंग अरेंजमेंट किया जाएगा. बिना मास्क एग्जाम सेंटर पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा. सभी परीक्षा केंद्रों को पहले सैनेटाइज करवाया जाएगा.

ये पढ़ें: पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर डीजीपी ने आला अधिकारियों को दिए निर्देश

कोरोना के दौर में पहली बार प्रदेश में बड़े स्तर पर राजस्थान पुलिस द्वारा कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. कोविड- 19 गाइडलाइन को मद्देनजर रखते हुए परीक्षा केंद्रों पर विशेष इंतजाम किए गए हैं. प्रदेश में 6, 7 और 8 नवंबर को 32 जिलों में 581 परीक्षा केंद्रों पर कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. राजस्थान पुलिस द्वारा 5,438 कांस्टेबल के पदों के लिए आयोजित की जा रही परीक्षा में 17 लाख 61 हजार 760 अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.