सीकर. असम में फंसे सीकर के मजदूर शुक्रवार को सीकर पहुंचे. इन मजदूरों की सीकर पहुंचने पर स्क्रीनिंग की गई. इसके बाद इनको होम क्वॉरेंटाइन पर रहने की शर्त पर रवाना किया गया.
जानकारी के मुताबिक जिले के 39 मजदूर लॉकडाउन के बाद से असम के अलग-अलग इलाकों में फंसे हुए थे. इन मजदूरों को 2 दिन पहले दो बसों में भरकर असम से रवाना किया गया था. शुक्रवार को यह सभी मजदूर सीकर में बस डिपो पहुंचे. यहां पर इन सभी की स्क्रीनिंग की गई और इसके बाद इनको घरों के लिए रवाना किया गया. इन सब को अभी घर में भी क्वॉरेंटाइन रहना होगा.
पढ़ें: स्पेशल: Lockdown ने मजदूर को बनाया मजबूर, कर्ज लेकर काट रहा दिन
सीकर में फंसे मजदूरों को भी किया जा रहा है रवाना
सीकर में भी कई दूसरे राज्यों के मजदूर फंसे हुए हैं. इन मजदूरों को दूसरे राज्यों में भेजने के लिए लगातार व्यवस्था की जा रही है. एक दिन पहले ही पंजाब और बिहार के मजदूरों को भेजा गया था. लेकिन अभी भी जिले में काफी संख्या में दूसरे राज्यों के मजदूर फंसे हुए हैं. सभी से संपर्क किया जा रहा है. प्रशासन का कहना है कि इन मजदूरों को जल्द से जल्द उनके घर भेजा जाएगा.