खंडेला (सीकर). जिले के रींगस कस्बे में पुलिस की ओर से सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत रविवार को नियमों की अवेहलना करने वालों पर कार्रवाई की गई. इस दौरान 26 वाहनों को जब्त कर चालान काटने की कार्रवाई की गई.
पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला के आदेश पर सड़क सुरक्षा नियमों की अवहेलना करने पर 26 वाहनों पर हेड कांस्टेबल रामस्वरूप लौच्छिब के नेतृत्व में कार्रवाई की गई. हेड कांस्टेबल रामस्वरूप लौच्छिब ने बताया कि सड़क सुरक्षा के तहत ओवरलोड और दस्तावेजों की कमी के चलते 18 वाहनों को जब्त और 8 वाहनों के चालान काटे गए.
पढ़ेंः अल्पसंख्यक वोट बैंक की चिंता छोड़ छोटे बच्चों पर ध्यान दें गहलोत : निर्मला सीतारमण
उन्होंने कहा कि ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, जिससे लोग नियमों की अनदेखी ना करें और हादसों पर अंकुश लगाया जा सकें. क्योंकि ज्यादातर हादसे नियम विरुद्ध तरीके से वाहन चलाने पर होते है.