ETV Bharat / city

सीकर जेल में कैदी की मौत का मामला गहराया, भूख हड़ताल पर 120 बंदी...हालत बिगड़ने पर एक अस्पताल में भर्ती

सीकर जेल में बीते दिनों कैदी शिवा की मौत के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसे लेकर सीकर जिले में लगातार प्रदर्शन भी किए जा रहे हैं. मंगलवार को अस्पताल में भर्ती हुए एक कैदी ने बताया कि जेल में 120 कैदियों ने भूख हड़ताल कर रखी है. उसने बताया कि कैदियों की मांग है कि शिवा की मौत के लिए जिम्मेदार जेल कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई हो.

Prisoner death case in Sikar jail, Inmates strike in Sikar jail
सीकर जेल में कैदी की मौत का मामला
author img

By

Published : Dec 22, 2020, 5:04 PM IST

सीकर. जेल में बंद कैदी शिवा उर्फ शिवराज की मौत के मामले के बाद से शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले में लगातार सीकर में धरने प्रदर्शन हो रहे थे. मंगलवार को शिवा का एक और साथी कैदी अस्पताल में भर्ती हुआ और उसने बताया कि जेल में 120 कैदियों ने भूख हड़ताल कर रखी है. इस वजह से उसकी तबीयत बिगड़ गई.

सीकर जेल में कैदी की मौत का मामला

सीकर जेल में लूट के मामले में बंद कैदी साजिद उर्फ लादेन को मंगलवार को एसके अस्पताल लाया गया, जहां उसे इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया. यहां पर साजिद ने कहा कि जेल में उनके 120 साथी कैदियों ने भूख हड़ताल कर रखी है. उसने कहा कि शिवा की मौत के मामले में जिम्मेदार जेल के कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होने तक उनकी भूख हड़ताल जारी रहेगी. एक तरफ कैदी लगातार भूख हड़ताल करने की बात कह रहे हैं, जबकि दूसरी तरफ जेल प्रशासन इस तरह की कोई भी जानकारी देने से इंकार कर रहा है.

5 दिन पहले हुई थी मौत

सीकर जेल में बंद कैदी शिवा उर्फ शिवराज की 5 दिन पहले मौत हो गई थी. वह सीकर के छात्र नेता मनजीत बाजिया की हत्या के मामले में जेल में विचाराधीन था. उसके परिजनों ने भी जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया था.

सीकर. जेल में बंद कैदी शिवा उर्फ शिवराज की मौत के मामले के बाद से शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले में लगातार सीकर में धरने प्रदर्शन हो रहे थे. मंगलवार को शिवा का एक और साथी कैदी अस्पताल में भर्ती हुआ और उसने बताया कि जेल में 120 कैदियों ने भूख हड़ताल कर रखी है. इस वजह से उसकी तबीयत बिगड़ गई.

सीकर जेल में कैदी की मौत का मामला

सीकर जेल में लूट के मामले में बंद कैदी साजिद उर्फ लादेन को मंगलवार को एसके अस्पताल लाया गया, जहां उसे इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया. यहां पर साजिद ने कहा कि जेल में उनके 120 साथी कैदियों ने भूख हड़ताल कर रखी है. उसने कहा कि शिवा की मौत के मामले में जिम्मेदार जेल के कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होने तक उनकी भूख हड़ताल जारी रहेगी. एक तरफ कैदी लगातार भूख हड़ताल करने की बात कह रहे हैं, जबकि दूसरी तरफ जेल प्रशासन इस तरह की कोई भी जानकारी देने से इंकार कर रहा है.

5 दिन पहले हुई थी मौत

सीकर जेल में बंद कैदी शिवा उर्फ शिवराज की 5 दिन पहले मौत हो गई थी. वह सीकर के छात्र नेता मनजीत बाजिया की हत्या के मामले में जेल में विचाराधीन था. उसके परिजनों ने भी जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.