सीकर. जेल में बंद कैदी शिवा उर्फ शिवराज की मौत के मामले के बाद से शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले में लगातार सीकर में धरने प्रदर्शन हो रहे थे. मंगलवार को शिवा का एक और साथी कैदी अस्पताल में भर्ती हुआ और उसने बताया कि जेल में 120 कैदियों ने भूख हड़ताल कर रखी है. इस वजह से उसकी तबीयत बिगड़ गई.
सीकर जेल में लूट के मामले में बंद कैदी साजिद उर्फ लादेन को मंगलवार को एसके अस्पताल लाया गया, जहां उसे इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया. यहां पर साजिद ने कहा कि जेल में उनके 120 साथी कैदियों ने भूख हड़ताल कर रखी है. उसने कहा कि शिवा की मौत के मामले में जिम्मेदार जेल के कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होने तक उनकी भूख हड़ताल जारी रहेगी. एक तरफ कैदी लगातार भूख हड़ताल करने की बात कह रहे हैं, जबकि दूसरी तरफ जेल प्रशासन इस तरह की कोई भी जानकारी देने से इंकार कर रहा है.
5 दिन पहले हुई थी मौत
सीकर जेल में बंद कैदी शिवा उर्फ शिवराज की 5 दिन पहले मौत हो गई थी. वह सीकर के छात्र नेता मनजीत बाजिया की हत्या के मामले में जेल में विचाराधीन था. उसके परिजनों ने भी जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया था.