मकराना (नागौर). मकराना क्षेत्र में पिछले कई दिन से बाइक चोरी की घटनाएं लगातार हो रही थी. इन घटनाओं ने पुलिस की नींद भी उड़ा रखी थी. मामले में पुलिस अधीक्षक नागौर श्वेता धनकड़ के आदेशानुसार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय गुप्ता, वृत्ताधिकारी मकराना विकास धींधवाल के निर्देशानुसार मकराना थानाधिकारी रोशनलाल सामरिया के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल महेंद्र खींची, डीडवाना यातायात पुलिस कांस्टेबल गणपतराम विश्नोई, लोकेश और देशबंधु की टीम गठित की गई. टीम ने अनुसंधान करते हुए बोरावड़ के जाटावास निवासी 28 साल क सूरज पुत्र धनराज हरिजन को गिरफ्तार कर चोरी की पांच बाइक बरामद की है.
मकराना थानाधिकारी रोशनलाल सामरिया ने बताया, क्षेत्र में कई जगहों से बाइक चोरी होने की रिपोर्ट मकराना थाना में दर्ज कराई गई थी. इसी क्रम में प्रार्थी सुरेश पुत्र नाथूराम मेघवाल निवासी दिलढाणी ने 18 जनवरी 2021 को अपनी बाइक चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई. उन्होंने बताया, मामले की जांच के लिए गठित पुलिस टीम के हेड कांस्टेबल महेंद्र खींची और गणपतराम विश्नोई की गुप्त सूचना पर आरोपी सूरज को शुक्रवार को चोरी की एक बाइक सहित बोरावड़ से गिरफ्तार कर मकराना थाना लाया.
यह भी पढ़ें: अलवर: बाइक चोर 2 सगे भाई गिरफ्तार, 1 Bike बरामद
पुलिस अनुसंधान में पूछताछ करते हुए आरोपी ने चोरी की चार बाइक अपने घर में छुपाई होने की जानकारी दी. इस पर पुलिस ने युवक की निशानदेही पर उसके घर के पास तिरपाल के नीचे से चोरी की चार बाइक बरामद की. थानाधिकारी सामरिया ने बताया, युवक से पूछताछ जारी है, पूछताछ में और वारदातें व सहयोगियों से बारे में जानकारी मिल सकती है. आरोपी युवक सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.