नागौर. जिले के पिपलिया गांव में खेत पर ट्यूबवेल चालू करते समय करंट लगने से मंगलवार को एक महिला की मौत हो गई. हादसे के बाद परिजन महिला को अस्पताल लाए, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. अस्पताल पहुंची पुलिस ने परिजनों से घटना की जानकारी ली.
जानकारी के अनुसार खींवसर थाना इलाके के पिपलिया गांव में 36 वर्षीय समू देवी अपने खेत पर काम कर रही थी. जैसे ही वो ट्यूबवेल चालू करने पहुंची. करंट लगने से झुलस गई और अचेत होकर गिर गई. आस-पास काम कर रहे परिजनों ने उसे खींवसर के राजकीय अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जिसके बाद इस घटना की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और महिला के परिजन अस्पताल में इकट्ठा हो गए. इस बारे में सूचना मिलने पर खींवसर थानाधिकारी बृजेन्द्र सिंह अस्पताल पहुंचे और परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली.
पढ़ें- नागौर जिले में कोरोना संक्रमण के 76 नए मामले, सक्रिय संक्रमितों के आंकड़े पहुंचे 800 के पार
पुलिस ने शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव महिला के परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस का कहना है कि इस संबंध में मर्ग के तहत मामला दर्ज किया गया है.