ETV Bharat / city

नागौर में पत्नी के लिव-इन पार्टनर को पति ने उतारा मौत के घाट - प्रेमी प्रेमी

नागौर के रोल कस्बे में पत्नी का दूसरे युवक के साथ लिव-इन में रहने से पति इतना नाराज हो गया कि उसने युवक को पीट-पीट कर मार डाला. आरोप के मुताबिक, पति और परिवार के अन्य सदस्यों ने रविवार देर रात महिला के साथ रह रहे युवक का अपहरण कर लिया और युवक को बुरी तरह पीटा गया. फिर गंभीर हालत में रोल सालवा की सुनसान सड़क के किनारे फेंक दिया गया. यहां राहगीरों ने युवक को देखा और परिवार वालों को सूचना देकर गंभीर हालत में उसे जेएलएन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया, बाद में युवक की मौत हो गई.

Nagaur murder case  murder in nagaur  nagaur crime  crime news  wife lover murdered by husband  Love affair  लव अफेयर  नागौर न्यूज  नागौर में हत्या  प्रेमी प्रेमी
पत्नी के प्रेमी की पति ने की हत्या
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 7:45 PM IST

Updated : Apr 28, 2021, 12:50 AM IST

नागौर. एक बार फिर शादीशुदा महिला से प्रेम-प्रसंग के चलते एक युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी. महिला के पति बक्साराम सहित उसके साथियों ने प्रेमी युवक के साथ इतनी मारपीट की, कि उसकी मौत हो गई. मृतक के मरने से पहले वायरल हुई उसकी एक वीडियो के आधार पर परिजनों ने कोतवाली थाने में करीब पांच से अधिक लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया. मामला दर्ज होने के महज 24 घंटे के अंदर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और तीन अन्य की तलाश जारी है.

पत्नी के प्रेमी की पति ने की हत्या

एसपी श्वेता धनखड़ ने बताया, रोल निवासी मनीराम जाट ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट देकर बताया, आरोपी पति बक्साराम, मोजीराम, लक्ष्मण, हरिराम, सुरेश और दिनेश सहित अन्य लोगों ने उसके पुत्र इंद्रचंद का अपहरण कर गंभीर मारपीट की. बेहोशी की हालत में एक सूनसान रास्ते पर पटककर चले गए. सुबह रास्ते से गुजरे लोगों ने परिजनों और पुलिस को सूचना देकर युवक के बारे में बताया. इस पर रोल पुलिस और परिजनों ने गंभीर हालत में इंद्रचंद को नागौर जेएलएन अस्पताल पहुंचाया, जहां स्थिति गंभीर होने पर उसे जोधपुर रेफर कर दिया, बीच रास्ते में उसकी मौत हो गई. इसके बाद शव को वापस जेएलएन अस्पताल लाया गया, जहां मोर्चरी में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया गया.

वायरल वीडियो

यह भी पढ़ें: अजमेर: पारिवारिक कलह के चलते धारदार हथियार से पति ने की पत्नी की हत्या

कोतवाली थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह ने बताया, मनीराम की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्जकर तीन आरोपियों को गिरप्तार किया गया है. ईनाणा गांव के दिनेश, रोल गांव के दिनेश जाट और हरिराम को गिरफ्तार करके कोतवाली थाना पुलिस पुछताछ कर रही है. अन्य आरोपियों की तलाश में टीमें दबिश दे रही हैं.

यह भी पढ़ें: करौली: हिंडौन सिटी में सरपंच पति की गोली मारकर हत्या

पति को छोड़ इंद्रचंद्र के साथ रहती थी महिला

कोतवाली थानाधिकारी ने बताया, शादीशुदा महिला ने पति को छोड़ दिया था. उसके दो बच्चे हैं. लेकिन, इस दौरान वो महिला इंद्रचंद के सम्पर्क में आई और प्रेम-प्रसंग हो गया. इस कारण उसका पति परेशान रहने लगा. जब महिला इंद्रचंद के सम्पर्क में ज्यादा रहने लगी तो पति उसको अपने साथ नागौर लेकर आ गया. इसके बावजूद महिला इंद्रचंद को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हुई.

नागौर. एक बार फिर शादीशुदा महिला से प्रेम-प्रसंग के चलते एक युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी. महिला के पति बक्साराम सहित उसके साथियों ने प्रेमी युवक के साथ इतनी मारपीट की, कि उसकी मौत हो गई. मृतक के मरने से पहले वायरल हुई उसकी एक वीडियो के आधार पर परिजनों ने कोतवाली थाने में करीब पांच से अधिक लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया. मामला दर्ज होने के महज 24 घंटे के अंदर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और तीन अन्य की तलाश जारी है.

पत्नी के प्रेमी की पति ने की हत्या

एसपी श्वेता धनखड़ ने बताया, रोल निवासी मनीराम जाट ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट देकर बताया, आरोपी पति बक्साराम, मोजीराम, लक्ष्मण, हरिराम, सुरेश और दिनेश सहित अन्य लोगों ने उसके पुत्र इंद्रचंद का अपहरण कर गंभीर मारपीट की. बेहोशी की हालत में एक सूनसान रास्ते पर पटककर चले गए. सुबह रास्ते से गुजरे लोगों ने परिजनों और पुलिस को सूचना देकर युवक के बारे में बताया. इस पर रोल पुलिस और परिजनों ने गंभीर हालत में इंद्रचंद को नागौर जेएलएन अस्पताल पहुंचाया, जहां स्थिति गंभीर होने पर उसे जोधपुर रेफर कर दिया, बीच रास्ते में उसकी मौत हो गई. इसके बाद शव को वापस जेएलएन अस्पताल लाया गया, जहां मोर्चरी में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया गया.

वायरल वीडियो

यह भी पढ़ें: अजमेर: पारिवारिक कलह के चलते धारदार हथियार से पति ने की पत्नी की हत्या

कोतवाली थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह ने बताया, मनीराम की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्जकर तीन आरोपियों को गिरप्तार किया गया है. ईनाणा गांव के दिनेश, रोल गांव के दिनेश जाट और हरिराम को गिरफ्तार करके कोतवाली थाना पुलिस पुछताछ कर रही है. अन्य आरोपियों की तलाश में टीमें दबिश दे रही हैं.

यह भी पढ़ें: करौली: हिंडौन सिटी में सरपंच पति की गोली मारकर हत्या

पति को छोड़ इंद्रचंद्र के साथ रहती थी महिला

कोतवाली थानाधिकारी ने बताया, शादीशुदा महिला ने पति को छोड़ दिया था. उसके दो बच्चे हैं. लेकिन, इस दौरान वो महिला इंद्रचंद के सम्पर्क में आई और प्रेम-प्रसंग हो गया. इस कारण उसका पति परेशान रहने लगा. जब महिला इंद्रचंद के सम्पर्क में ज्यादा रहने लगी तो पति उसको अपने साथ नागौर लेकर आ गया. इसके बावजूद महिला इंद्रचंद को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हुई.

Last Updated : Apr 28, 2021, 12:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.