नागौर. जिला अधिवक्ता संघ के वार्षिक चुनाव को लेकर मतदान जारी है. निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट धर्माराम खुड़ खुड़िया ने बताया कि अध्यक्ष, महासचिव, उपाध्यक्ष और पुस्तकालय सचिव पद के लिए मतदान शुरु हो गया है. अधिवक्ता संघ नागौर के अधिवक्ता हॉल में मतदान चल रहा हैं. यह मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा.
अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के तौर पर एडवोकेट धनश्याम फिडौदा और एडवोकेट प्रेम सुख और एडवोकेट श्याम सुन्दर व्यास में त्रिकोणीय मुकाबला है. वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए एडवोकेट गजेंद्र सिंह राठौड़ और एडवोकेट राजेंद्र राठौड़ में आमने-सामने के बीच टक्कर है.
महासचिव के लिए एडवोकेट कान्ता बोथरा और दिनेश हेडा के बीच में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. इसी प्रकार पुस्तकालय अध्यक्ष के लिए एडवोकेट भोपाल सिंह और रुपेश कुमार के बीच कांटे का मुकाबला है. इस बार 384 अधिवक्ता नई कार्यकारिणी के लिए मतदान कर रहे है. नागौर जिला अधिवक्ता संघ का गठन 1942 में हुआ था, 1943 में अध्यक्ष चुने गए.
इसके बाद रामकृष्ण कला, दामोदर दास, आचार्य बंसीलाल, सारस्वत गंगा सिंह कालवी अध्यक्ष पद पर सीनियर अधिवक्ता के हिसाब से निर्विरोध निर्वाचित हुए. 2018 में भंवर सिंह गोदारा 2019 में गंभीर सिंह राठौड़ सीनियर अधिवक्ता के हिसाब से अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए थे. 2020 में सीनियर अधिवक्ता के हिसाब से अध्यक्ष पद पर एडवोकेट नरेंद्र सारस्वत 75 मतों से विजय हुए थे.