नागौर. लॉकडाउन के बीच पुलिस के कई चेहरे सामने आ रहे हैं. कहीं पुलिस जरूरतमंदों की मदद करते हुए दिख रही है, तो कहीं लॉकडाउन की पालना करवाने के लिए दिन-रात एक करती दिख रही है. नागौर जिले में इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक थानेदार और एक सिपाही कुछ युवकों को कतार में खड़ा करके बारी-बारी से डंडे बरसाते हुए नजर आ रहे हैं.
बताया जा रहा है कि लॉकडाउन तोड़ने पर थानेदार और सिपाही मिलकर इन युवकों पर डंडे बरसा रहे हैं. वायरल वीडियो में थानेदार इन युवकों को भद्दी गालियां देते हुए भी दिख रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि वायरल वीडियो नागौर जिले के गच्छीपुरा थानाधिकारी अब्दुल रउफ का है.
जानकारी के अनुसार गच्छीपुरा में पिछले दिनों लॉकडाउन तोड़ने पर कुछ युवकों को कतार में खड़ा कर गच्छीपुरा थानाधिकारी अब्दुल रउफ और उनके साथ एक सिपाही ने बारी-बारी से डंडे से पीटा. इस दौरान वीडियो में थानेदार भद्दी गालियां देते हुए भी नजर आ रहे हैं. हालांकि, ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.