नागौर. मौलासर थाना क्षेत्र के गांव रशीदपुरा के समीप शुक्रवार देर शाम को मेगा हाईवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो भाइयों की मौत हो गई. दोनों मृतक भाई रशीदपुरा के ही रहने वाले थे. इनमें से एक मौलासर बीजेपी मंडल अध्यक्ष भी थे. मौलासर थाना पुलिस ने मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
हादसा मौलासर थाना क्षेत्र के गांव रशीदपुरा के पास मेगा हाईवे पर हुआ. रशीदपुरा के रहने वाले बाइक सवार मौलासर बीजेपी मंडल अध्यक्ष श्यामलाल शर्मा (61) और उनका भाई श्योजीराम शर्मा (37) कुचामन से अपने गांव आ रहे थे. इस दौरान रसीदपुरा बस स्टैंड से पहले बुगालियों के कुआं के सामने उनके पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. अचानक हुए इस हादसे में श्योजीराम शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई और भाई श्यामलाल शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.
यह भी पढ़ें: बड़ा सड़क हादसाः टैंकर और ट्रेलर की भिड़ंत में दो लोग जिंदा जले
सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों और 108 एंबुलेंस की सहायता से मृतक और घायल को कुचामन हॉस्पिटल पहुंचाया. जहां से गंभीर रूप से घायल श्यामलाल को जयपुर ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में दम तोड़ दिया.