नागौर. जिलेभर में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. कभी तेज धूप, कभी आंधी, कभी बादल और कभी मूसलाधार बारिश हो रही है. जिलेभर में पिछले करीब 15 दिन से मौसम लगातार अपना मिजाज बदल रहा है. आज दोपहर बाद नागौर शहर में जहां आधे घंटे तक बारिश हुई. वहीं, आसपास के गांवों में भी तेज हवा के साथ बरसात हुई.
शहर में सुबह मौसम साफ था और दिन चढ़ने के साथ सूरज की तपन भी तेज होने लगी. वहीं, दोपहर बाद अचानक बादल घिर आए. इसके बाद करीब आधे घंटे तक तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश हुई.
आसपास के गांवों में भी तेज हवा के साथ बारिश होने के कई टीनशेड उड़ गए और कुछ जगह पेड़ टूटकर गिर गए. बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया. मौसम विभाग ने कल प्रदेश के 19 जिलों में तेज बारिश की चेतावनी जारी की थी.
पढ़ें-पहले स्पेशल ट्रेन से मुंबई से जयपुर...फिर बस से जैसलमेर पहुंचे 50 लोग.. कही ये बात
पिछले करीब 15 दिन से मौसम का बदलता मिजाज खास तौर पर किसानों के लिए परेशानी का बड़ा कारण बना हुआ है. पिछले दिनों जायल उपखंड के गांवों में तूफानी बारिश ने कहर बरपाया था.
इस बेमौसम बारिश का खामियाजा सबसे ज्यादा किसानों को हो रहा है. क्योंकि लॉकडाउन के कारण खेतों में खड़ी फसल की कटाई नहीं हो पाई. अब कई जगह पर काटी हुई फसल भी खलिहान में पड़ी है. ऐसे में बेमौसम बारिश से कटी हुई फसल के खराबे की आंशका है.