नागौर. पंचायत समिति के प्रधान ओम प्रकाश सेन की अध्यक्षता में मंगलवार को पंचायत समिति के इस कार्यकाल के अंतिम साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई. इस बैठक की शुरुआत में पंचायत समिति सदस्यों का साफा और माला पहनाकर की गई. वहीं प्रधान ओम प्रकाश सैन और पंचायत समिति बीडियो की मौजूदगी में आयोजित हुई इस बैठक में 5 साल के कार्यकाल को लेकर मंथन किया गया.
इस दौरान अधूरे विकास कार्यों को लेकर भी सदस्यों ने अपनी बात रखी, साथ ही आचार संहिता लगने से पहले स्वीकृति जारी करने को लेकर भी सदस्यों ने अपनी बात कही. इस बैठक के बाद 5 साल का कार्यकाल पूरा होने के चलते सदस्यों के प्रधान ने एक साथ एक फोटोशूट भी करवाया.
पढ़ें: हैदराबाद की हैवानियत पर बोले सांसद हनुमान बेनीवाल, कहा- सरेआम फांसी पर लटकाओ
वहीं बैठक के बाद प्रधान ओम प्रकाश सैन ने कहा कि 5 साल का यह उनका कार्यकाल विकास के लिहाज से अच्छा रहा और उनका सदस्यों के साथ तालमेल रहा. प्रधान ने सभी सदस्यों का आभार जताया और कहा कि 5 साल के कार्यकाल के दौरान सभी सदस्यों ने उनका सहयोग किया, साथ ही उन्होंने कहा कि सदस्यों ने बैठक में बिजली , पानी, सड़क जैसे बचे हुए कामों की जानकारी दी थी.उनको आचार संहिता लगने से पहले पूरा करवाने का प्रयास किया जाएगा.