नागौर. कांग्रेस से बागी होने के बाद बर्खास्त किए गए पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के खेमे में शामिल विधायकों पर विधानसभाध्यक्ष ने कार्रवाई की तैयारी करनी शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि पायलट खेमे के 19 विधायकों को स्पीकर सीपी जोशी ने नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है. यह नोटिस इन विधायकों के घर पर चस्पा किए जा रहे हैं.
पायलट के खेमे में शामिल परबतसर विधायक रामनिवास गावड़िया के कुचामन स्थित आवास पर भी विधानसभाध्यक्ष द्वारा जारी नोटिस लेकर प्रशासनिक अधिकारी कुचामन सिटी पहुंचे. यहां रामनिवास गावड़िया के परिजनों ने घर का दरवाजा नहीं खोला तो अधिकारी घर के बाहर नोटिस चस्पा कर चले गए. हालांकि, स्थानीय मीडियाकर्मी जब मौके पर पहुंचे तो घर पर नोटिस नहीं मिला. लेकिन कुछ कागज के टुकड़े मौके पर बिखरे मिले. बताया जा रहा है कि विधायक समर्थकों ने घर पर चस्पा किए गए नोटिस को फाड़ दिया.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान का सियासी घमासान: दौसा में 40 से अधिक पायलट समर्थकों ने कांग्रेस पार्टी से दिया इस्तीफा
बता दें कि प्रदेश की राजनीति में चल रही उठापटक के बीच नागौर जिले के परबतसर से विधायक रामनिवास गावड़िया और लाडनूं से विधायक मुकेश भाकर सचिन पायलट के खेमे में हैं. इसी के चलते मुकेश भाकर को यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष के पद से भी हटाया गया है. अब सचिन पायलट के खेमे वाले विधायकों के साथ नागौर के भी इन दोनों विधायकों को विधानसभाध्यक्ष सीपी जोशी ने नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है.