नागौर. जिले के साथ ही प्रदेश के हर क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं. इसके चलते लोगों में डर बना हुआ है. इस बीच महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर ने जून में परीक्षा करवाने की कवायद शुरू कर दी है. विश्वविद्यालय के इस फैसले का नागौर के छात्र नेताओं ने विरोध जताया है.
नागौर के राजकीय मिर्धा कॉलेज के छात्र नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर से मिला और विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम ज्ञापन दिया. इसमें विश्वविद्यालय की जून में प्रस्तावित परीक्षाओं को स्थगित करने या रद्द करने की मांग की गई है.
पढ़ें- 15 साल बाद टिड्डियों का आतंक, 5 हजार हेक्टेयर से ज्यादा इलाके प्रभावित
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुरेंद्र दौतड़ के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर दिनेश कुमार यादव से मिलकर अजमेर विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा है. इसमें मांग की गई है कि विश्वविद्यालय जून में परीक्षा करवाने की जो कवायद कर रहा है वो विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ साबित हो सकती है. क्योंकि अभी लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं और परीक्षा के बीच कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने का खतरा भी ज्यादा रहेगा. उन्होंने मांग रखी है कि विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और कोरोना संक्रमण से बचाव को प्राथमिकता देते हुए विश्वविद्यालय को जून में प्रस्तावित परीक्षा को स्थगित करना चाहिए.