नागौर. जिले में यातायात नियमों की अनदेखी, तेज रफ्तार और ओवरटेक के कारण होने वाले हादसों की संख्या में हर दिन इजाफा हो रहा है. बीते 3 सालों में आंकड़े बताते हैं कि हर साल करीब 400 लोग इन हादसों के कारण अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं. लेकिन फिर भी यातायात नियमों की पालना को लेकर लोग उतने जागरूक नहीं हैं. जितने होने चाहिए.
पढ़ें- ट्रैफिक बत्तियां गुल...बिना हेलमेट और ओवर स्पीड आम बात, देखें श्रीगंगानगर का 'रियलिटी चेक'
तेज रफ्तार और ओवरटेक जैसी गंभीर लापरवाही हो या हेलमेट-सीट बेल्ट नहीं पहनने जैसे यातायात के मामूली नियमों की पालन करने की बात नागौरवासी गंभीरता से नहीं समझ पा रहे हैं और इसकी कीमत लोगों को अपनी जान देकर चुकानी पड़ रही है. नागौर के प्रमुख चौराहों पर देखें तो बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चाल चलाते चालक काफी संख्या में मिल जाते हैं. इसी तरह तीन सवारी बैठाकर बाइक चलाना हो या बिना सीट बेल्ट कार चलाना जैसे यातायात नियमों की अनदेखी करना लोगों की आदत में शुमार है.
बात अगर नागौर शहर की करें तो यातायात पुलिस ने यातायात नियमों की पालना के लिए 10 चेकपॉइंट्स बना रखे हैं. जिन पर नियमित तौर पर यातायात पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं. यातायात थाने के प्रभारी रामकुमार जिला का कहना है की रोज 60 से 70 चालान काटे जा रहे हैं. शहर के भीतरी इलाकों के जो चौराहे हैं. वहां बाइक पर तीन सवारी और नंबर प्लेट नहीं होने के मामलों के चालान ज्यादा होते हैं. जबकि शहर के बाहरी इलाके के जो चौराहे हैं. वहां हेलमेट और सीट बेल्ट संबंधी चालाकी संख्या ज्यादा रहती है.
वहीं शहर के लोगों का भी मानना है की यातायात व्यवस्था उतनी मुस्तैद नहीं है. जितनी होनी चाहिए. लेकिन इसके लिए कहीं ना कहीं वह आम लोगों को भी जिम्मेदार मानते हैं. ऐसे में हादसों का आंकड़ा का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है.