नागौर. पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय अस्पताल स्थित नवनिर्मित भवन में विकसित किए गए कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर में गुरुवार को जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कोरोना वैक्सीन लगवाई. इसके बाद उन्हें निगरानी कक्ष में भेज दिया गया.
नागौर जिले में कोरोना को मात देने के लिए चलाए जा रहे कोविड-19 कोरोना टीकाकरण महाअभियान में गुरुवार को जेएलएन अस्पताल के कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर मनोज कुमार व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया की मौजूदगी में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी, एसीएम रामजस बिश्नोई सहित जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के अधिकारियों व कार्मिकों सहित राजस्व विभाग के अधिकारियों, कार्मिकों को टीका लगाया.
पढ़ें: वैक्सीनेशन का दूसरा चरण: सीकर DM-ADM ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, सभी राजस्व कर्मियों को लगाने का लक्ष्य
इस मौके पर जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुश्ताक अहमद, जेएलएन अस्पताल के पीएमओ डॉ. शंकरलाल, बीसीएमओ नागौर महेन्द्रसिंह मीणा, एनएचएम के डीपीएम राजीव सोनी, एपीडेमोलॉजिस्ट शाकिर खान आदि स्टाफ भी मौजूद रहा. जिले के डीडवाना स्थित राजकीय बांगड़ अस्पताल में अतिरिक्त जिला कलक्टर रिछपाल सिंह बुरड़क ने कोविड-19 वैक्सीनेशन करवाया. उनके टीकाकरण के बाद राजस्व विभाग के फ्रंटलाइन कार्मिकों का भी टीकाकरण किया गया.