ETV Bharat / city

नागौरः रूपासर गांव के लोग बोले...हमें ईनाणा ग्राम पंचायत में ही रखें

पंचायत परिसीमन की प्रक्रिया के चलते कई गांवों के लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. इसके चलते वे अपनी-अपनी समस्याएं लेकर नागौर पहुंच रहे हैं. अब रूपासर गांव के ग्रामीण नागौर पहुंचे और मांग की है कि उनके गांव को ईनाणा ग्राम पंचायत में ही रखा जाए.

author img

By

Published : Jul 26, 2019, 9:54 PM IST

रूपासर गांव के लोग बोले...हमें ईनाणा ग्राम पंचायत में ही रखें

नागौर. रूपासर गांव के कई ग्रामीण शुक्रवार को नागौर पहुंचे और एडीएम से मिले. एडीएम को दिए ज्ञापन में उन्होंने बताया कि रूपासर मूल रूप से ईनाणा का ही हिस्सा है. ईनाणा ग्राम पंचायत की आबादी ज्यादा होने से परिसीमन किया जा सकता है. उनकी मांग है कि यदि परिसीमन किया जाता है तो उनके गांव को किसी अन्य ग्राम पंचायत में शामिल नहीं किया जाए. उनके गांव को ईनाणा ग्राम पंचायत में ही रखा जाए.

नागौरः रूपासर गांव के लोग बोले...हमें ईनाणा ग्राम पंचायत में ही रखें

ग्रामीणों ने बताया कि राजस्व रिकॉर्ड के हिसाब से रूपासर में करीब 200 ढाणियां हैं. जिनमें करीब 900 मतदाता बताए जा रहे हैं. लेकिन अंबुजा सीमेंट प्लांट के लिए जमीन अधिग्रहण के कारण करीब 130 ढाणियों के लोग ईनाणा गांव और नागौर जाकर बस गए हैं.

अब केवल 70 ढाणियों में ही लोग रह रहे हैं. जिनमें करीब 200 मतदाता ही हैं. ग्रामीणों का कहना है कि परिसीमन में यदि उनके गांव को किसी अन्य ग्राम पंचायत में जोड़ा जाता है तो उनके लिए कई समस्याएं खड़ी हो जाएंगी. वे हर छोटे बड़े काम के लिए ईनाणा से जुड़े हुए हैं. यहां तक कि किसी का देहांत होने पर अंतिम संस्कार भी ईनाणा में ही किया जाता है. ऐसे में उन्होंने रूपासर गांव को ईनाणा ग्राम पंचायत में ही रखने की मांग की है.

नागौर. रूपासर गांव के कई ग्रामीण शुक्रवार को नागौर पहुंचे और एडीएम से मिले. एडीएम को दिए ज्ञापन में उन्होंने बताया कि रूपासर मूल रूप से ईनाणा का ही हिस्सा है. ईनाणा ग्राम पंचायत की आबादी ज्यादा होने से परिसीमन किया जा सकता है. उनकी मांग है कि यदि परिसीमन किया जाता है तो उनके गांव को किसी अन्य ग्राम पंचायत में शामिल नहीं किया जाए. उनके गांव को ईनाणा ग्राम पंचायत में ही रखा जाए.

नागौरः रूपासर गांव के लोग बोले...हमें ईनाणा ग्राम पंचायत में ही रखें

ग्रामीणों ने बताया कि राजस्व रिकॉर्ड के हिसाब से रूपासर में करीब 200 ढाणियां हैं. जिनमें करीब 900 मतदाता बताए जा रहे हैं. लेकिन अंबुजा सीमेंट प्लांट के लिए जमीन अधिग्रहण के कारण करीब 130 ढाणियों के लोग ईनाणा गांव और नागौर जाकर बस गए हैं.

अब केवल 70 ढाणियों में ही लोग रह रहे हैं. जिनमें करीब 200 मतदाता ही हैं. ग्रामीणों का कहना है कि परिसीमन में यदि उनके गांव को किसी अन्य ग्राम पंचायत में जोड़ा जाता है तो उनके लिए कई समस्याएं खड़ी हो जाएंगी. वे हर छोटे बड़े काम के लिए ईनाणा से जुड़े हुए हैं. यहां तक कि किसी का देहांत होने पर अंतिम संस्कार भी ईनाणा में ही किया जाता है. ऐसे में उन्होंने रूपासर गांव को ईनाणा ग्राम पंचायत में ही रखने की मांग की है.

Intro:पंचायत परिसीमन की प्रक्रिया के चलते कई गांवों के लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इसके चलते वे अपनी-अपनी समस्याएं लेकर नागौर पहुंच रहे हैं। अब रूपासर गांव के ग्रामीण नागौर पहुंचे और मांग की है कि उनके गांव को ईनाणा ग्राम पंचायत में ही रखा जाए।


Body:नागौर. रूपासर गांव के कई ग्रामीण शुक्रवार को नागौर पहुंचे और एडीएम से मिले। एडीएम को दिए ज्ञापन में उन्होंने बताया कि रूपासर मूल रूप से ईनाणा का ही हिस्सा है। ईनाणा ग्राम पंचायत की आबादी ज्यादा होने से परिसीमन किया जा सकता है। उनकी मांग है कि यदि परिसीमन किया जाता है तो उनके गांव को किसी अन्य ग्राम पंचायत में शामिल नहीं किया जाए। उनके गांव को ईनाणा ग्राम पंचायत में ही रखा जाए।
ग्रामीणों ने बताया कि राजस्व रिकॉर्ड के हिसाब से रूपासर में करीब 200 ढाणियां हैं। जिनमें करीब 900 मतदाता बताए जा रहे हैं। लेकिन अंबुजा सीमेंट प्लांट के लिए जमीन अधिग्रहण के कारण करीब 130 ढाणियों के लोग ईनाणा गांव और नागौर जाकर बस गए हैं। अब केवल 70 ढाणियों में ही लोग रह रहे हैं। जिनमें करीब 200 मतदाता ही हैं।


Conclusion:ग्रामीणों का कहना है कि परिसीमन में यदि उनके गांव को किसी अन्य ग्राम पंचायत में जोड़ा जाता है तो उनके लिए कई समस्याएं खड़ी हो जाएंगी। वे हर छोटे बड़े काम के लिए ईनाणा से जुड़े हुए हैं। यहां तक कि किसी का देहांत होने पर अंतिम संस्कार भी ईनाणा में ही किया जाता है। ऐसे में उन्होंने रूपासर गांव को ईनाणा ग्राम पंचायत में ही रखने की मांग की है।
.......
बाइट-
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.