नागौर. नागौर शहर में शुक्रवार को करीब एक घंटे जमकर बारिश हुई. जहां शहर के कई इलाकों में पानी भर (Roads submerged due to heavy rain) गया. वहीं नया दरवाजा की दीवार का एक हिस्सा टूट गया. इस हादसे में एक स्कूटी सवार युवक गंभीर घायल हो गया.
शहर में पिछले 4 दिनों से बारिश नहीं हो रही थी और इस बीच उमस व गर्मी ने भी तेवर दिखाने शुरू कर दिए थे. लेकिन शुक्रवार को सुबह से ही आसमान में काली घटाओं ने डेरा डालना शुरू कर दिया और शहर में जमकर बारिश हुई.
पढ़ें: मूसलाधार बारिश से नागौर की सड़कें लबालब...किसानों को राहत
झमाझम बारिश से शिवबाड़ी, किले की ढाल, कुमारी दरवाजा, नकाश गेट व वार्ड नम्बर 18 के घोसिवाड़ा व बाड़ी कुआं में इतना पानी भर गया कि वहां से आमजन का निकला मुश्किल हो गया. बारिश से नालियों का पानी सड़कों पर भर जाने से सड़कें जलमग्न हो गई. जिससे आम लोगों को आवागमन में काफी परेशानी उठानी पड़ी. भारी बारिश होने से नया दरवाजा की दीवार का एक हिस्सा टूट कर ढह गया. हादसे में इक स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर सभापति मीतू बोथरा मौके पर पहुंची. सभापति ने ठेकेदारों को फटकार लगाते हुए कहा कि लापरवाही बर्दाशत नहीं की जाएगी.