नागौर. जिले का रियांबड़ी कस्बा कहने को तो उपखंड मुख्यालय है, लेकिन आज भी यहां कई सुविधाओं की दरकार है. ऐसे में ग्रामसभा में ग्रामीणों ने मुख्य समस्याओं के मुद्दे पर चर्चा कर इनके निराकरण की मांग उठाई है.
ग्राम सभा में रियांबड़ी को नागौर-अजमेर हाइवे से जोड़ने और रियांबड़ी में सरकारी कॉलेज खुलवाने की मांग का प्रस्ताव ग्राम पंचायत के माध्यम से सरकार तक पहुंचाने की मांग उठाई है. जिसके लिए ग्रामीणों ने सरपंच गिरधारी लाल और उप सरपंच सत्यनारायण वैष्णव को ज्ञापन सौंपा है.
एडवोकेट पवन राजपुरोहित ने रियांबड़ी तहसील की प्रमुख समस्याओं के बारे में ग्रामसभा में चर्चा की. उन्होंने बताया कि रियांबड़ी नागौर जिले की एकमात्र ऐसी तहसील है. जहां कोई भी राजकीय महाविद्यालय नहीं है. जबकि तहसील में निजी कॉलेज है. उनका कहना है कि सरकारी कॉलेज नहीं होने से सामान्य परिवार के होनहार विद्यार्थी उच्च शिक्षा हासिल करने से वंचित रह जाते हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि कई विद्यार्थी आर्थिक कारणों के चलते उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते हैं. जबकि बाहर जाने के कारण छात्राओं को भी उच्च शिक्षा से वंचित रहना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने ये भी बताया कि रियांबड़ी अभी तक किसी भी राष्ट्रीय राजमार्ग से सीधा नहीं जुड़ा है. ऐसे में यहां कई सुविधाएं ग्रामीणों को नहीं मिल पा रही हैं. ग्रामसभा में इन मुद्दों पर चर्चा की गई और सरपंच को प्रस्ताव सौंपा गया है.