नागौर. भारतीय जनता पार्टी शहर जिला इकाई की ओर से शनिवार को विश्वकर्मा भवन में प्रबुद्ध नागरिकों और कार्यकर्ताओं के लिए संगोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए को हटाने के मुद्दे पर आमजन को जागरूक करने के बारे में चर्चा की गई.
संगोष्ठी के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी ने कहा कि अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35ए हटाना मोदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला है. देश के लोगों को इस बारे में जागरूक करना भाजपा के हर कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है. उन्होंने इस मुद्दे पर कांग्रेस पर राजनीति करने और इसे अनावश्यक रूप से देश पर थोपने रखने का आरोप लगाया. उन्होंने यह भी कहा कि कश्मीर की सभी समस्याओं की जड़ अनुच्छेद 370 ही थी.
पढ़ें : अलवर में नाबालिग से चार युवकों ने किया गैंग रेप
वहीं, मुख्य वक्ता और पूर्व ऊर्जा मंत्री पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि कश्मीर में जो हालात थे उनके कारण वहां का युवा अलगाववाद की तरफ बढ़ रहा था. अब अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद वहां के युवाओं को मुख्यधारा में जुड़ने का मौका मिलेगा. खींवसर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में आरएलपी प्रत्याशी नारायण बेनीवाल ने भी इसे मोदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला बताया.
इस मौके पर भाजपा शहर जिला इकाई अध्यक्ष रमाकांत शर्मा, नागौर विधायक मोहनराम चौधरी, केंद्रीय मसाला बोर्ड के अध्यक्ष भोजराज सारस्वत आदि मौजूद थे. पार्टी कार्यकर्ताओं और नागरिकों को अनुच्छेद 370 हटाने के बारे में विस्तार से जानकारी देने के लिए सहित्य का वितरण किया गया.