ETV Bharat / city

नागौर में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू - नागौर में नगरीय निकाय चुनाव

राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के बाद नागौर जिले में 9 नगरीय निकायों में चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है. नागौर जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी उपखंड अधिकारियों से निर्वाचक सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा की गई है.

Nagaur news, civic elections, municipal elections
नगरीय निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 4:46 PM IST

नागौर. लॉकडाउन से जुड़ी पाबंदी हटने और अनलॉक-1 की शुरुआत होते ही नागौर जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. इस दौरान जिले में 9 नगरीय निकायों के चुनाव को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी उपखंड अधिकारियों से निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर समीक्षा की गई है.

नागौर में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू

नागौर जिला उप निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि नागौर जिले की 9 निकाय क्षेत्रों में 315 वार्डों पर चुनाव आयोजित करवाए जाएंगे. जिसके लिए नगर परिषद नागौर के 60 वार्डों, नगर पालिका लाडनू के 45 वार्डों, नगर पालिका मेड़ता के 45 वार्डों, नगर पालिका कुचामन सिटी के 45 वार्डों, नगर पालिका नावा के 25 वार्डों, नगरपालिका कुचेरा के 25 वार्डों, नगर पालिका मूंडवा के 25 वार्डों, नगर पालिका डेगाना के 25 वार्डों और नगरपालिका परबतसर के 25 वार्डों में चुनाव होंगे.

अतिरिक्त जिला कलेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि नागौर जिले की 9 निकाय क्षेत्रों में अगस्त माह में कार्यकाल पूरा हो रहा है. 27 जून को निर्वाचक नामावलियों के प्रारूप का प्रकाशन करने के साथ ही 3 जुलाई तक दावे, आक्षेप प्राप्त किए जाएंगे. 10 जुलाई तक प्राप्त दावों और आक्षेपों का निस्तारण करने के निर्देश भी दिए गए हैं. 17 जुलाई तक पूरक सूचियां तैयार करनी होगी और राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश के मुताबिक 20 जुलाई को सूचियों का अंतिम प्रकाशन करना होगा.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में कोरोना का कहर जारी, 68 नए मामलों के साथ कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 9,720 पर

कोरोना वायरस को देखते हुए इस बार पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदान केंद्रों और वार्डों में सभा आयोजित कर मतदाता सूचियों का पठन-पाठन नहीं कराया जाएगा. सूचियों पर दावे और आपत्तियां करने वालों को मतदान केंद्रों पर मास्क लगाकर आने पर ही प्रवेश दिया जाएगा. सामान्यता मतदाता पुनरीक्षण सूची तैयार करते समय प्रत्येक भाग में 1,400 मतदाताओं को शामिल किया जाएगा, लेकिन कोविड-19 को देखते हुए प्रत्येक भाग में सिर्फ 700 मतदाता के नाम शामिल करने के निर्देश दिए गए हैं, जिसका उद्देश्य कोरोना संक्रमण को रोकना है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मतदान के समय सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कराना चुनाव के मद्देनजर तैयारियां की जा रही है.

नागौर. लॉकडाउन से जुड़ी पाबंदी हटने और अनलॉक-1 की शुरुआत होते ही नागौर जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. इस दौरान जिले में 9 नगरीय निकायों के चुनाव को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी उपखंड अधिकारियों से निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर समीक्षा की गई है.

नागौर में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू

नागौर जिला उप निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि नागौर जिले की 9 निकाय क्षेत्रों में 315 वार्डों पर चुनाव आयोजित करवाए जाएंगे. जिसके लिए नगर परिषद नागौर के 60 वार्डों, नगर पालिका लाडनू के 45 वार्डों, नगर पालिका मेड़ता के 45 वार्डों, नगर पालिका कुचामन सिटी के 45 वार्डों, नगर पालिका नावा के 25 वार्डों, नगरपालिका कुचेरा के 25 वार्डों, नगर पालिका मूंडवा के 25 वार्डों, नगर पालिका डेगाना के 25 वार्डों और नगरपालिका परबतसर के 25 वार्डों में चुनाव होंगे.

अतिरिक्त जिला कलेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि नागौर जिले की 9 निकाय क्षेत्रों में अगस्त माह में कार्यकाल पूरा हो रहा है. 27 जून को निर्वाचक नामावलियों के प्रारूप का प्रकाशन करने के साथ ही 3 जुलाई तक दावे, आक्षेप प्राप्त किए जाएंगे. 10 जुलाई तक प्राप्त दावों और आक्षेपों का निस्तारण करने के निर्देश भी दिए गए हैं. 17 जुलाई तक पूरक सूचियां तैयार करनी होगी और राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश के मुताबिक 20 जुलाई को सूचियों का अंतिम प्रकाशन करना होगा.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में कोरोना का कहर जारी, 68 नए मामलों के साथ कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 9,720 पर

कोरोना वायरस को देखते हुए इस बार पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदान केंद्रों और वार्डों में सभा आयोजित कर मतदाता सूचियों का पठन-पाठन नहीं कराया जाएगा. सूचियों पर दावे और आपत्तियां करने वालों को मतदान केंद्रों पर मास्क लगाकर आने पर ही प्रवेश दिया जाएगा. सामान्यता मतदाता पुनरीक्षण सूची तैयार करते समय प्रत्येक भाग में 1,400 मतदाताओं को शामिल किया जाएगा, लेकिन कोविड-19 को देखते हुए प्रत्येक भाग में सिर्फ 700 मतदाता के नाम शामिल करने के निर्देश दिए गए हैं, जिसका उद्देश्य कोरोना संक्रमण को रोकना है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मतदान के समय सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कराना चुनाव के मद्देनजर तैयारियां की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.