नागौर. जिले की एक नगर परिषद सहित 8 नगर पालिकाओं में गुरुवार को होने वाले मतदान को लेकर प्रशिक्षण लेकर बूथों के लिए रूटवाईज पोलिंग पार्टियों को नागौर के महिला महा विधालय प्रांगण से रवाना किया गया. नागौर जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सहित प्रशासनिक अधिकारी रिटर्निंग अधिकारी मौजूद रहे.
पढ़ें: प्रतापगढ़: निकाय चुनाव की तैयारियां पूरी, 34 बस और 14 छोटे वाहन का किया गया अधिग्रहण
नागौर जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार ने कहा कि 28 जनवरी को होने वाले 9 नगर निकाय चुनाव को मतदानकर्मी बिना किसी दबाव के भय मुक्त होकर निष्पक्षता से संपन्न कराए. जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि जिले की 9 निकायों के 315 वार्ड होने वालें चुनाव के मद्देनजर शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए मतदान दलों को रवाना किया गया है. नागौर नगर परिषद में 59 वार्डों में होने जा रहे चुनाव के लिए कुल-231 प्रत्याशी मैदान में हैं. उन्हें आवश्यकता पड़ने पर तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जाएगी.
जिला निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्र कुमार ने कहा कि मतदानकर्मी यहां से रवाना होकर सीधे अपने मतदान केन्द्र पर ही पहुंचेंगे और वो वहां पर किसी भी प्रकार का छोटे से छोटा भी आतिथ्य स्वीकार नहीं करें. साथ ही मतदान के लिए दिए जाने वाले सामान को सुरक्षित रूप से संभाल कर रखें. जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान के दौरान नियम, समय, संयम और भयमुक्त होकर कार्य करें.
पढ़ें: अजमेर: ब्यावर में रक्तदान शिविर का आयोजन, 101 यूनिट रक्त हुआ संग्रहित
जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपना व्यवहार मधुर रखने के साथ मतदान संपादित करवाने के निर्देश दिए. दक्ष प्रशिक्षक एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी ने सभी मतदानकर्मियों को मतदान प्रशिक्षण के बाद से लेकर मतदान व उसके बाद ईवीएम पेटियों को जमा कराने तक होने वाले कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. हर हाल में कोविड-19 के दिशा निर्देशों की पालना करें कोरोना संक्रमण से बचने के लिए चुनाव आयोग ने सख्त दिशा निर्देश जारी किए हैं.
जिला निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि मतदान के दौरान किसी भी कार्मिक को मुंह से मास्क नहीं हटाना है और हर घंटे में अपने आपको सैनेटाईज करना है. इसके लिए आवश्यक सुविधाएं उन्हें उपलब्ध कराई गई हैं. इसके साथ ही मतदाताओं में निश्चित दूरी बनाएं रखें और बिना मास्क के आने वाले मतदाता को प्रवेश नहीं दें.मतदान के दौरान नियमों के बारे में जानकारी रखकर मतदान कराएं. निष्पक्षता के ऊपर सवाल ना उठे, इसका पूरा ध्यान रखा जाए. इस मौके रिटर्निंग अधिकारी अमित चौधरी भी उपस्थित थे. वहीं, प्रत्याशी समर्थकों के साथ घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं.