ETV Bharat / city

महिला सुरक्षा को लेकर नागौर पुलिस ने शुरू किया विशेष अभियान 'आवाज' - नागौर लेटेस्ट न्यूज

प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचार के मामलों को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने पहल की है. महिला सुरक्षा को लेकर गहलोत सरकार के निर्देशों के बाद पुलिस मुख्यालय के जारी आदेश के बाद महिला सुरक्षा को लेकर नागौर पुलिस ने शुक्रवार से विशेष अभियान 'आवाज' का आगाज किया है.

nagore news, nagore hindi news
नागौर पुलिस का विशेष अभियान
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 10:28 PM IST

नागौर. प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचारों के मामलों को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने पहल की है. महिला सुरक्षा को लेकर गहलोत सरकार के निर्देशों के बाद पुलिस मुख्यालय के जारी हुए आदेश के बाद महिला सुरक्षा को लेकर नागौर पुलिस ने शुक्रवार से विशेष अभियान आवाज का आगाज किया है.

नागौर पुलिस का विशेष अभियान

इस मौके पर नागौर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी श्वेता धनखड़ और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा ने आवाज पोस्टर का विमोचन किया. हाथरस मामले के बाद देशभर में महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों और रेप की घटनाओं को लेकर कार्रवाई की मांग तेज़ हो रही है. एक सच यह भी है की नागौर जिले के ग्रामीण इलाकों में तमाम कारणों से महिलाएं और नाबालिग लड़किया ऐसे मामलों को सामने नहीं ला पाती हैं.

महिलाओं को जागरूक करने के लिए अब सरकार के निर्देश के बाद पुलिस मुख्यालय ने विशेष अभियान आवाज का आगाज किया है. नागौर जिला पुलिस अधीक्षक श्वेता धनखड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला अत्याचार को लेकर नागौर जिले में गत वर्ष कूल 1250 प्रकरण दर्ज किए गए थे. इस साल सितंबर माह तक 855 प्रकरण दर्ज हो चुके हैं.

पढ़ेंः हाथरस गैंगरेप मामले के विरोध में महिला कांग्रेस ने मोदी-योगी को भेजे पोस्टकार्ड, हेड पोस्टऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन

एसपी के बताया कि जागरुकता के पोस्टर,बैनर और अन्य प्रचार सामग्री को हर आंगनबाड़ी केन्द्र, पंचायत भवन, स्कूल, पीएचसी, अस्पताल, बस स्टेंड, मुख्य मार्ग और पुलिस थानों पर लगाया जाएगा. हर पंचायत स्तर पर बैठक कर महिलाओं को जागरूक कर अपनी बात आगे पहुंचाने की कही जाएगी. इस बैठक में पुलिस अधिकारी आमजन को जागरूक करेंगे एसपी श्वेता धनखड़ स्वयम अपने दौरों के दौरान इन बैठकों में अनिवार्य रूप से शामिल रहेगी.

पढ़ेंः 'ऑपरेशन आवाज' अभियान की शुरुआत, दी गई महिला अधिकारों की जानकारी

एसपी श्वेता धनखड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना स्तर पर 15 से 30 साल के युवाओं को महिला सुरक्षा और सम्मान को लेकर जागरूक भी किया जाएगा. नुक्कड़ नाटक और कटपुतली नाटक के आयोजन भी किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि कोरोना के कारण बच्चों की ऑनलाइन क्लासेज चल रही है. ऐसे में थानाधिकारी अपने क्षेत्र के स्कूली बच्चों को ऑनलाइन भी इस बारे में जानकारी दे सकते हैं.

नागौर जिले की 500 ग्राम पचांयतों के बडे इलाके में महिलाओं को जागरूक किया जाएंगा. इसके साथ ही लोगों में खास कर युवा वर्ग के लोगों में महिला सम्मान की भावना जागृत की जाएंगी. एडीजी रवि प्रकाश मेहरडा ने प्रदेशभर के सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को आदेश जारी कर दिए हैं. अभियान आवाज के तहत नागौर जिला पुलिस अब महिलाओं में सुरक्षा संबंधी कानूनो के बारे में जागरुक करेंगे. उम्मीद की जा रही है कि नागौर पुलिस का यह अभियान महिलाओं के लिए अच्छा साबित होगा.

नागौर. प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचारों के मामलों को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने पहल की है. महिला सुरक्षा को लेकर गहलोत सरकार के निर्देशों के बाद पुलिस मुख्यालय के जारी हुए आदेश के बाद महिला सुरक्षा को लेकर नागौर पुलिस ने शुक्रवार से विशेष अभियान आवाज का आगाज किया है.

नागौर पुलिस का विशेष अभियान

इस मौके पर नागौर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी श्वेता धनखड़ और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा ने आवाज पोस्टर का विमोचन किया. हाथरस मामले के बाद देशभर में महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों और रेप की घटनाओं को लेकर कार्रवाई की मांग तेज़ हो रही है. एक सच यह भी है की नागौर जिले के ग्रामीण इलाकों में तमाम कारणों से महिलाएं और नाबालिग लड़किया ऐसे मामलों को सामने नहीं ला पाती हैं.

महिलाओं को जागरूक करने के लिए अब सरकार के निर्देश के बाद पुलिस मुख्यालय ने विशेष अभियान आवाज का आगाज किया है. नागौर जिला पुलिस अधीक्षक श्वेता धनखड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला अत्याचार को लेकर नागौर जिले में गत वर्ष कूल 1250 प्रकरण दर्ज किए गए थे. इस साल सितंबर माह तक 855 प्रकरण दर्ज हो चुके हैं.

पढ़ेंः हाथरस गैंगरेप मामले के विरोध में महिला कांग्रेस ने मोदी-योगी को भेजे पोस्टकार्ड, हेड पोस्टऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन

एसपी के बताया कि जागरुकता के पोस्टर,बैनर और अन्य प्रचार सामग्री को हर आंगनबाड़ी केन्द्र, पंचायत भवन, स्कूल, पीएचसी, अस्पताल, बस स्टेंड, मुख्य मार्ग और पुलिस थानों पर लगाया जाएगा. हर पंचायत स्तर पर बैठक कर महिलाओं को जागरूक कर अपनी बात आगे पहुंचाने की कही जाएगी. इस बैठक में पुलिस अधिकारी आमजन को जागरूक करेंगे एसपी श्वेता धनखड़ स्वयम अपने दौरों के दौरान इन बैठकों में अनिवार्य रूप से शामिल रहेगी.

पढ़ेंः 'ऑपरेशन आवाज' अभियान की शुरुआत, दी गई महिला अधिकारों की जानकारी

एसपी श्वेता धनखड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना स्तर पर 15 से 30 साल के युवाओं को महिला सुरक्षा और सम्मान को लेकर जागरूक भी किया जाएगा. नुक्कड़ नाटक और कटपुतली नाटक के आयोजन भी किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि कोरोना के कारण बच्चों की ऑनलाइन क्लासेज चल रही है. ऐसे में थानाधिकारी अपने क्षेत्र के स्कूली बच्चों को ऑनलाइन भी इस बारे में जानकारी दे सकते हैं.

नागौर जिले की 500 ग्राम पचांयतों के बडे इलाके में महिलाओं को जागरूक किया जाएंगा. इसके साथ ही लोगों में खास कर युवा वर्ग के लोगों में महिला सम्मान की भावना जागृत की जाएंगी. एडीजी रवि प्रकाश मेहरडा ने प्रदेशभर के सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को आदेश जारी कर दिए हैं. अभियान आवाज के तहत नागौर जिला पुलिस अब महिलाओं में सुरक्षा संबंधी कानूनो के बारे में जागरुक करेंगे. उम्मीद की जा रही है कि नागौर पुलिस का यह अभियान महिलाओं के लिए अच्छा साबित होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.