ETV Bharat / city

नागौर: ससुराल गए व्यक्ति ने 2 बच्चों संग हौद में कूदकर की खुदकुशी - Balaya Gram Panchayat

नागौर के मुंडवा थाना एरिया से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां ससुराल आए व्यक्ति ने अपने दो बच्चों के साथ हौद में कूदकर जान दे दी. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिता और उसके दोनों बच्चों के शव को हौद से बाहर निकलवाकर जांच शुरू कर दी है.

हौज में कूदकर दी जान  आमड़ा की ढाणी  राजस्थान की खबर  nagaur news  rajasthan news  aamana ki dhani  Died in the tank  Balaya Gram Panchayat
हौद में कूदकर व्यक्ति ने दी जान
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 10:05 PM IST

नागौर. मुंडवा थाना एरिया के बलाया ग्राम पंचायत से एक बड़ी घटना सामने आई है. दरअसल, यहां पर एक व्यक्ति ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ पानी से भरे हौद में कूदकर जान दे दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

हौद में कूदकर व्यक्ति ने दी जान

मामला बलाया ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले आमड़ा की ढाणी का है. हौद में कूदकर जान देने वाला व्यक्ति बांसड़ा का निवासी था, जो अपनी ससुराल आमड़ा की ढाणी गया हुआ था. जानकारी के मुताबिक मृतक व्यक्ति की पत्नी बीते कई दिनों से अपने मायके में ही रह रही थी. ऐसे में मृतक व्यक्ति भी वहीं गया हुआ था. व्यक्ति पहले बाइक पर अपने दोनों बच्चों को बैठाकर खेत में गया और बच्चों समेत वहां पर हौद में कूदकर जान दे दी.

यह भी पढ़ें: करौली कांड: मृतक बाबू पुजारी का शव पहुंचा गांव, ग्रामीणों ने की लिखित में आश्वासन देने की मांग

व्यक्ति के साथ मृत दोनों बच्चों में एक पांच साल का और दूसरा सात साल का था. फिलहाल, व्यक्ति ने अपने दोनों बच्चों के साथ हौद में कूदकर जान क्यों दी. इस बात का पता पुलिस लगा रही है. पुलिस के मुताबिक मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है. वहीं शनिवार को तीन शवों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

नागौर. मुंडवा थाना एरिया के बलाया ग्राम पंचायत से एक बड़ी घटना सामने आई है. दरअसल, यहां पर एक व्यक्ति ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ पानी से भरे हौद में कूदकर जान दे दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

हौद में कूदकर व्यक्ति ने दी जान

मामला बलाया ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले आमड़ा की ढाणी का है. हौद में कूदकर जान देने वाला व्यक्ति बांसड़ा का निवासी था, जो अपनी ससुराल आमड़ा की ढाणी गया हुआ था. जानकारी के मुताबिक मृतक व्यक्ति की पत्नी बीते कई दिनों से अपने मायके में ही रह रही थी. ऐसे में मृतक व्यक्ति भी वहीं गया हुआ था. व्यक्ति पहले बाइक पर अपने दोनों बच्चों को बैठाकर खेत में गया और बच्चों समेत वहां पर हौद में कूदकर जान दे दी.

यह भी पढ़ें: करौली कांड: मृतक बाबू पुजारी का शव पहुंचा गांव, ग्रामीणों ने की लिखित में आश्वासन देने की मांग

व्यक्ति के साथ मृत दोनों बच्चों में एक पांच साल का और दूसरा सात साल का था. फिलहाल, व्यक्ति ने अपने दोनों बच्चों के साथ हौद में कूदकर जान क्यों दी. इस बात का पता पुलिस लगा रही है. पुलिस के मुताबिक मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है. वहीं शनिवार को तीन शवों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.