नागौर. शहर में 13 साल की नाबालिग को कमरे में बंद कर गैंग रेप का मामला सामने आया है. पीड़ित परिवार की तहरीर पर महिला थाना पुलिस ने मामला दर्जकर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही एक नाबालिग को भी डिटेन किया है. महिला थाना पुलिस ने किशोरी का नागौर के जेएलएन अस्पताल में मेडिकल करवाया.
यह भी पढ़ें: आपसी रंजिश के चलते अधेड़ व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
नागौर जिला पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया, महिला थाना क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग किशोरी के लापता होने पर परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. किशोरी किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छूटकर घर पहुंची और परिजनों को बताया. उसे दो युवकों ने कमरे में बंद कर दुष्कर्म किया. किसी तरह वह उनके चंगुल से छूटकर घर पहुंची है.
नाबालिग की आप बीती सुनने के बाद परिवार के लोगों ने बुधवार को ही महिला थाने में शिकायत दर्ज करवाई. पीड़िता को तत्काल इलाज और मेडिकल के लिए जिला महिला अस्पताल भेजा. पुलिस ने दो घंटे बाद ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मामले में एक नाबलिग को डिटेन भी किया है. आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा- 363, 376 (3), 376 (DA) और 5G/6 पॉस्को एक्ट के तहत मामला मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच नागौर वृत्ताधिकारी विनोद कुमार कर रहे हैं. पुलिस ने नाबालिग के बयान दर्ज करते हुए बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया है.