नागौर. राजकीय बीआर मिर्धा कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव का बिगुल बज चुका है. प्रत्याशियों ने गुरुवार को नामांकन दाखिल किए. अध्यक्ष पद पर दो प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए हैं. ऐसे में एनएसयूआई और एबीवीपी के बीच सीधी टक्कर होगी.
कॉलेज के निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, अध्यक्ष के लिए श्रवण चांगल और महेंद्र खोजा, उपाध्यक्ष के लिए मोहनराम, विक्रम लवाईच और महेंद्र बिश्नोई ने नामांकन दाखिल किया है. महासचिव के लिए अरविंद रेवाड़, अशोक भाम्भू और प्रभुसिंह ने व संयुक्त सचिव पद के लिए पुरनेश तंवर और अनिल गहलोत ने नामांकन भरा है.
पढ़ें: CM के गृह नगर में ही कानून-व्यवस्था चौपट तो प्रदेश का क्या होगा : पंचारिया
नामांकन भरने के लिए एनएसयूआई और एबीवीपी प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ जुलूस के रूप में नामांकन भरने पहुंचे. कई प्रत्याशियों को उनके समर्थकों ने कंधे पर उठा रखा था.
अब प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच होगी. कॉलेज प्रशासन की ओर से आपत्तियां भी ली जाएंगी. इसी दौरान शुक्रवार को दोपहर 3 बजे तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकते हैं. इसके बाद शाम 5 बजे कॉलेज प्रशासन की ओर से प्रत्याशियों के नाम की अंतिम सूची जारी की जाएगी.