नागौर. सांसद हनुमान बेनीवाल ने गुरुवार को नागौर के पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सालय का निरीक्षण किया. इस दौरान बेनीवाल ने कोविड सेंटर में भर्ती मरीजों से व्यवस्थाओं व उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.
निरीक्षण के दौरान बेनीवाल ने कई समस्याओं का निराकरण करने के लिए पीएमओ शंकर लाल को निर्देश दिए. इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रशासन से जेएलएन अस्पताल के अंदर 24 घंटे कॉल सेंटर की सुविधा शुरू करने के निर्देश दिए हैं. जिससे आमजन कभी भी कॉल सेंटर पर आसानी से बात कर सकें. उन्होंने कहा कि नागौर में किसी भी मरीज की ऑक्सीजन की कमी से मौत नहीं होनी चाहिए.
ऑक्सीजन के लिए लगातार राज्य सरकार व प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर रहे हैं. बेनीवाल ने कहा कि नागौर में संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए किसी तरह की कोई भी पैसे की कमी नहीं आने दी जाएगी. इलाज के लिए हर साधन मुहैया कराया जाएगा. उन्होंने इस मौके पर आईसीयू वार्ड और ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए.
नागौर में हो रहा डोर टू डोर सर्वे
कोविड 19 के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए प्रारंभिक स्तर पर ही पता लगाने औऱ समुचित इलाज के लिए जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशन में डोर टू डोर सर्वे का कार्य आशा, एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की ओर से निरंतर किया जा रहा है. साथ ही थर्मल स्कैनर से फीवर और ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन लेवल जांच किया जा रहा है.
पढ़ें- कोरोना गाइडलाइन से बचने के लिए हर शादी के 10 हजार मांगे, निगमकर्मी 6 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार
आशा, एएनएम तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की ओर से खींवसर, मूण्डवा, जायल, परबतसर, मकराना, लाडनूं, रियाबड़ी, डेगाना, नागौर, मेड़ता, नावां, कुचामन और डीडवाना में घर-घर जाकर लोगों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली जा रही है. अतिरिक्त जिला कलेक्टर डीडवाना रिछपाल सिंह ने डीडवाना तहसील के ग्राम सूपका, ललासरी में डोर टू डोर सर्वे के अन्तर्गत हो रहे स्वास्थ्य परीक्षण कार्य का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए.